पीएम मोदी आज राज्यसभा में अपना संबोधन दे रहे हैं. बता दें कि बीते दिन लोकसभा में संबोधन देने के बाद अब राज्यसभा में संबोधन दे रहे हैं. बता दें कि आज वे राष्ट्रपति के अभिभाषण पर उठे विवाद को कटाक्ष करेंगे.
भ्रष्ट्राचार की लड़ाई राजनैतिक नहीं :
- पीएम मोदी आज राज्य सभा में सदन को संबोधित कर रहे हैं.
- जिसके तहत आज वे राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश कर रहे हैं.
- इसके अलावा वे उनके द्वारा दिए गए अभिभाषण पर उठे विवाद को कटाक्ष भी करेंगे.
- आपको बता दें कि पीएम मोदी ने सदन को संबोधित करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार राजनैतिक लड़ाई नहीं है.
- इसके साथ ही उन्होंने नोटबंदी के दौरान हुए बदलाव पर प्रकाश डाला है.
- जिसके तहत उन्होंने कहा कि गत नवंबर-दिसंबर तक करीब 700 माओंवादियों ने सरेंडर किया है.
- साथ ही उन्होंने जनता की बात करते हुए कहा कि नोटबंदी के दौरान सरकार और जनता साथ थे.
- साथ ही उन्होंने कहा कि देश में पहली बार ऐसा हुआ था कि जनता और नेताओं की राय अलग थी.
- जहाँ एक ओर जनता सरकार का समर्थन कर रही थी,
- वहीँ सारे विपक्षी नेता एक-एक कर सरकार के इस निर्णय पर विरोध कर रहे थे.
- इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पूर्व पीएम रहे मनमोहन सिंह 35 साल से देश की अर्थव्यवस्थ से जुड़े हैं.
- परंतु अभी तक उनपर कई आक्षेप लगे फिर भी उनका दामन साफ़ है.
- पीएम मोदी के एमएम सिंह पर कि गयी टिप्पणी के बाद कांग्रेस ने वॉकआउट कर दिया.
- जिसके बाद उन्होंने देश को डिजिटल बनाने का मुदा उठाया है.
- उन्होंने डिजिटल लेनदेन की बात कहते हुए कहा कि हमें अपनी शक्ति पहचाननी होगी.
- इसके अलावा उन्होंने भीम एप, आधार पेमेंट, डिजिटल ट्रांजेक्शन आदि पर भी प्रकाश डाला.