देश की राज्यसभा मे इन दिनों बजट सत्र चल रहा है, जिसके तहत सभी पार्टियों के विधायकों के बीच वाद-विवाद भी चल रहा है. जिसके बाद आज की सभा 2 बजे तक के लिए स्तगित कर दी गई है. बता दें कि आज की सभा में तमिलनाडु की AIADMK पार्टी द्वारा प्रदर्शन किया गया है.
पीएम मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर दिया था धन्यवाद प्रस्ताव :
- बीते दिन राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान पीएम मोदी सदन में मौजूद रहे थे.
- जिसके तहत उन्होंने यहाँ राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रसाव दिया था.
- साथ ही विपक्ष पर जमकर हमला बोला था.
- आपको बता दें कि पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लेकर एक विवादित बयान दिया था.
- जिसके तहत उन्होंने कहा था कि पिछले कई वर्षों से उनपर कई तरह के आरोप लगते रहे हैं.
- परंतु उनका दामन हमेशा साफ़ रहता है.
- इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि बाथरूम में रेनकोट पहनकर नहाने की काला केवल वे ही जानते हैं.
- जिसके बाद कांग्रेस के कई दिग्गजों ने सदन से वॉकआउट कर दिया था.
- बता दें कि सभी ने पीएम की इस टिप्पड़ी को बेहद शर्मनाक बताया था, साथ ही मांफी मांगने की बात कही थी.
- जिसके बाद आज सदन की कार्यवाही एक बार फिर शुरू हुई थी.
- जहाँ कार्यवाही के बीच तमिलनाडु की AIADMK पार्टी द्वारा प्रदर्शन किया गया है.
- जिसके बाद सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी है.