देश के पांच राज्यों में बीते समय में विधानसभा चुनाव संपन्न हुए हैं इस चुनावों के नतीजे आने के साथ ही बीजेपी ने देश के चार राज्यों में जीत हांसिल की है. बता दें कि उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड में तो बीजेपी को भरी बहुमत से जीत हांसिल हुई है. परंतु गोवा व मणिपुर में बीजेपी ने समर्थन के साथ सरकार बनाई है. बता दें कि इस क्षेत्र में कांग्रेस नंबर वन पार्टी बनी थी. जिसके बाद पार्टी को उम्मीद थी कि यहाँ की बाकी पार्टियां उन्हें समर्थन देंगी परंतु ऐसा हुआ नहीं. बल्कि इसके विपरीत सभी ने बीजेपी का समर्थन कर दिया जिसके बाद विश्वास मत हुआ और गोवा में मनोहर पर्रिकर की अगुवाई में बीजेपी की सरकार बनाई गयी है. परंतु कांग्रेस अभी भी इस बात को लेकर मुद्दा बनाये हुए है.
दिग्विजय सिंह ने शुरू किया गोवा प्रकरण :
- राज्यसभा में इन दिनों बजट सत्र का दूसरा चरण चल रहा है.
- जिसके तहत सदन में इसकी कार्यवाही चल रही है.
- परंतु आज की कार्यवाही के दौरान कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने गोवा का मुद्दा उठा दिया.
- इसके साथ ही उन्होंने गोवा में गवर्नर कंडक्ट की बात कही.
- जिसके बाद सदन की कार्यवाही भंग हो गयी और भारी हंगामा होने लगा.
- आपको बता दें कि इस हंगामे के बीच कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा ‘लोकतंत्र की हत्या बंद करो’ जैसे नारे लगने लगे.
- जिसके बाद सदन की कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया था.
- आपको बता दें कि सदन में गोवा का मुद्दा दिग्विजय सिंह द्वारा उठाया गया तय.
- जिसके बाद इस मुद्दे ने एक हंगामे का रूप ले लिया था.
- सभा स्थगित होने के बाद बीजेपी नेता रामविलास पासवान ने महा गठबंधन पर चुटकी भी ली थी.
- साथ ही कहा कि सौ लंगड़े भी मिल जाए परंतु वे पहलवान नहीं बन सकते है.
- जिसके बाद उन्होंने अपनी व बीजेपी की महा गठबंधन को लेकर मंशा साफ़ कर दी है.