देश में वित्तीय वर्ष 2017-18 का बजट सत्र का दूसरा चरण गुरूवार से आरंभ हुआ है. बता दें कि यह चरण अपने-आप में बहुत अहम बताया जा रहा है. ऐसा इसलिए है क्योकि देश में हाल ही में कई ऐसे मुद्दे चल रहे हैं जिन्हें संसद में उठाया जाना बेहद ज़रूरी हो गया है. यही नहीं सरकार की कई ऐसी योजनायें भी हैं जिनपर संसद में दोनों पक्षों द्वारा विचार-विमर्श किया जाना अनिवार्य है. इसी क्रम में आज कांग्रेस लोकसभा की कार्यवाही के दौरान देश में पेट्रोल व एलपीजी को लेकर लगातार बढ़ रहे दामों का मुद्दा उठायेगी.
यूएस में भारतीयों के साथ हो रही बर्बरता का मुद्दा भी उठा :
- दोनों सदनों में बजट सत्र के दुसरे चरण की शुरुआत हो चुकी है.
- जिसके तहत विपक्ष लगातार केंद्रीय सरकार पर कई मुद्दों को लेकर निशाना साध रहा है.
- इसी क्रम में बीते दिन कांग्रेस नेता द्वारा सदन की कल की कार्यवाही में यूएस में भारतियों के साथ हो रही बर्बरता का मामला उठाया गया.
- जिसके तहत उन्होंने कहा कि मोदी सरकार हर मामले में ट्वीट कर जानकारी देती है.
- परंतु इस मामले के तहत उनका कोई बयान नहीं आया है.
- जिसपर राजनाथ सिंह द्वारा एक बयान के दौरान जवाब दिया गया साथ ही यूएस सरकार से इस मामले के तहत बात की जानकारी दी.
- यही नहीं इस दौरान राजनाथ सिंह द्वारा लखनऊ के ठाकुरगंज में हुई आतंकी मुठभेड़ की भी बात की गयी.
- साथ ही बताया गया कि अब इस मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी को सौंप दी गयी है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें