देश के पांच राज्यों में बीते समय में चुनाव संपन्न हुए हैं जिसके बाद अब देश के उत्तर से लेकर दक्षिण तक उपचुनाव कराये जा रहे हैं. बता दें कि इन उपचुनावों में जम्मू-कश्मीर से लेकर दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में मतदान प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है. इन चुनावों के लिए जनता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रही है. साथ ही मतदान करने के लिए सुबह सात बजे से मतदान केन्द्रों पर मौजूद है.
राजधानी दिल्ली व मध्यप्रदेश में भी हो रहे हैं उपचुनाव :
- देश के कई राज्यों में आज उपचुनाव कराये जा रहे हैं जिसके तहत जनता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रही है.
- बता दें कि आज के दिन नौ राज्यों की 10 सभाओं के लिए मतदान कराये जा रहे हैं.
- जिसमे उत्तर भारत समेत दक्षिण भारत में भी इन चुनावों के लिए मतदान हो रहे हैं.
- यही नही राजधानी दिल्ली व मध्य प्रदेश में भी इन उपचुनावों के मद्देनज़र मतदान कराये जा रहे हैं.
- इन चुनावों के लिए जनता की काफी भीड़ अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान केन्द्रों पर पहुँच रही है.
- यही नहीं कई दिग्गज नेता भी इन चुनावों में अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.
- जिसमे से दिल्ली के कांग्रेस के नेता अजय माकन, कर्नाटक के कांग्रेसी नेता कलाले कृष्णमूर्ति आदि मतदान करने पहुंचे हैं.
- बता दें कि देश के उत्तरी भाग में जम्मू-कश्मीर समेत हिमांचल प्रदेश में मतदान हो रहे हैं.
- इसके अलावा राजधानी दिल्ली व मध्य प्रदेश व पश्चिम बंगाल में भी मतदान हो रहे हैं.
- यही नही यदि दक्षिण भारत की बात की जाए तो यहाँ पर कर्नाटका व अन्य क्षेत्रों में यह चुनाव हो रहे हैं.
- जिसके बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा इंतजाम कड़े कर दिए हैं साथ ही इन सुरक्षा इंतजामों के बावजूद भी यहाँ पर हमला किया गया है.
- यही नहीं कुछ उग्रवादियों द्वारा यहाँ के बडगाम में पेट्रोल बम से हमला किया गया है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें