देश के कई राज्यों में आज उपचुनाव है. इनके लिए मतदान शुरू हो चुके हैं. इनमे 4 लोकसभा और 10 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहे हैं. इसके अलावा कर्नाटक की एक विधानसभा सीट जिसपर फर्जी मतपत्र मिलने पर मतदान नहीं हो सके थे, उनके लिए भी आज ही मतदान होना हैं. 

यूपी सहित, कई राज्यों में आज उपचुनाव: 

उत्तर प्रदेश के कैराना के साथ ही महाराष्ट्र की भंडारा गोंडिया और पलघर लोकसभा, नागालैंड की नागालैंड में लोकसभा उपचुनाव के लिए मतदान हो रहे हैं. वहीं नूरपुर विधानसभा के अलावा बिहार की जोकीहाट, झारखंड की गोमिया, सिल्ली, केरल की चेंगनूर, महाराष्ट्र की पालुस कादेगांव, मेघालय की अंपाती, पंजाब की शाहकोट, उत्तराखंड की थराली और पश्चिम बंगाल की महेशताला विधानसभा के उपचुनाव भी आज ही हो रहे हैं.

नूरपुर उपचुनाव: सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू, शाम 6 बजे तक होगा मतदान

4 सीटों पर लोकसभा उपचुनाव:

यूपी के कैराना  कैराना लोकसभा सीट बीजेपी के सांसद हुकुम सिंह के फरवरी में निधन होने जाने के बाद से खाली है.

महाराष्ट्र के भंडारा-गोंदिया और पालघर  2017 में भंडारा-गोंदिया से भाजपा सांसद नाना पटोले के इस्तीफे से यह सीट खाली हुई थी। पटोले भाजपा छोड़कर कांग्रेस में चले गए हैं। जबकि पालघर सीट भाजपा सांसद चिंतामणि वांग्या के निधन से खाली हुई।

नागालैंड की भी एक सीट पर आज मतगणना हैं. बता दें कि नगालैंड सीट नेफ्यू रियो के इस्तीफे से खाली हुई है। वह राज्य के मुख्यमंत्री बन गए हैं।

10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव:

यूपी के नूरपुर यूपी में कैराना लोकसभा सीट के साथ ही नूरपूर विधानसभा सीट के लिए भी आज उपचुनाव है. नूरपूर विधानसभा सीट बीजेपी विधायक लोकेंद्र सिंह चौहान की फरवरी महीने में ही सड़क हादासे में मौत की वजह से खाली हुई है. इसके अलावा महाराष्ट्र की पालुस कादेगांव, बिहार की जोकीहाट, झारखंड की गोमिया और सिल्ली, केरल की चेंगनूर, मेघालय की अंपाती, उत्तराखंड की थराली, पंजाब की शाहकोटन और पश्चिम बंगाल की महेशताला विधानसभा सीट पर भी मत पड़ रहे हैं.

कर्नाटक राज राजेश्वरी विधानसभा सीट:

कर्नाटक की 224 सीटों में से 222 पर चुनाव हो चुके हैं. जिनके परिणाम के साथ ही कांग्रेस-जेडीएस-बसपा गठबंधन की सरकार कर्नाटक में बन चुकी हैं. लेकिन आज कर्नाटक की राज राजेश्वरी विधान सभा सीट पर मतदान दोना हैं . बता दे कि चुनाव से पहले राजेश्वरी सीट पर फर्जी मतपत्र मिलने की वजह से यहाँ चुनाव रोक दिए गये थे. बहरहाल गठबंधन के बाद भी इस सीट पर कांग्रेस और जेडीएस ने अपने अलग अलग प्रत्याशी खड़े किये हैं.

यूपी में बीजेपी बनाम सपा-आरएलडी और कांग्रेस:

चुनाव आयोग ने पांच विधानसभा क्षेत्रों में 883 मतदान केंद्र तैयार किये हैं. उपचुनाव में सात लाख 36 हजार 420 महिला मतदाताओं सहित कुल 16 लाख नौ हजार 580 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.

उत्तर प्रदेश के कैराना लोकसभा और नूरपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान सोमवार सुबह 7:00 बजे से शुरू हो गया। इस बार शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे।

दोनों सीटों पर बीजेपी और सपा-कांग्रेस व बसपा गठबंधन के बीच कांटे का मुकाबला है। उत्तर प्रदेश का कैराना लोकसभा सीट पर हो रहा उपचुनाव अहम माना जा रहा है।

बीजेपी सांसद हुकूम सिंह की मौत हो जाने के चलते इस सीट पर चुनाव कराना आवश्यक हो गया था। उनकी बेटी मृगांका सिंह उपचुनाव में बीजेपी की उम्मीदवार हैं।

उनका सीधा मुकाबला राष्ट्रीय लोक दल की तबस्सुम हसन से है। कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी तबस्सुम का समर्थन कर रही हैं।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें