देश में लोकसभा की 4 और विधानसभा की 10 सीटों पर हुए उपचुनाव के आज नतीजे आने वाले हैं. सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई है. इन सीटों पर सोमवार को वोटिंग हुई थी. लोकसभा की 4 सीटों में यूपी की कैराना, महाराष्ट्र की भंडारा-गोंदिया और पालघर और नगालैंड की एकमात्र सीट शामिल है.
Live अपडेट्स:
पंजाब:
शुरुआती रुझानों में सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी के हरदेव सिंह पंजाब की शाहकोट सीट से आगे. अकाली विधायक अजीत सिंह कोहाड़ के निधन के बाद खाली हुई इस सीट पर 28 मई को मतदान हुआ था.
महाराष्ट्र:
9:23 AM: गोंदिया-भंडारा सीट पर बीजेपी के हेमंत पटले आगे
9:12 AM:पालघर लोकसभा सीट से भाजपा के गावित धेडिया आगे हैं. इससे पहले भी इस सीट पर भाजपा ह काबिज थी.
9.05 AM: पलुस कडेगांव से कांग्रेस प्रत्याशी विश्वजीत कदम निर्विरोध जीते.
उत्तर प्रदेश:
9:30 AM शुरुआती रुझानों के मुताबिक समाजवादी पार्टी के नईम उल हसन नूरपुर सीट से आगे. उत्तर प्रदेश के नूरपुर में बीजेपी विधायक लोकेंद्र सिंह के निधन के बाद यहां उपचुनाव कराए गए थे.
9:32 AM: कैराना लोकसभा सीट पर RLD उम्मीदवार तबस्सुम हसन 3385 वोटों से आगे
9:30 AM: कैराना लोकसभा सीट पर RLD आगे
9:19 AM: कैराना में पहले राउंड के बाद बीजेपी की मृगांका सिंह 46 वोटों से आगे
9:08 AM: कैराना डीएम का बयान- नेटवर्क की दिक्कत की वजह से पोस्टल बैलेट की काउंटिंग रुकी
उत्तराखंड:
उत्तराखंड की थराली सीट से बीजेपी की मुन्नी देवी शाह आगे. बीजेपी नेता मगनलाल शाह के निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव हुए थे.
बिहार:
बिहार के जोकीहाट विधानसभा उपचुनाव में आरजेडी के शाहनवाज आगे हैं.
नागालैंड:
परिणाम का इंतज़ार
केरल:
केरल के चेंगन्नुर में सजिचेरन आगे हैं.
झारखण्ड:
झारखंड के सिली में निर्दलीय सुरेश महतो आगे हैं.
झारखण्ड के गोमिया में जेएमएम की बबिता देवी आगे.
कर्नाटक :
8:41 AM कर्नाटक की राजराजेश्वरी विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार मुनिरत्न आगे
पश्चिम बंगाल:
पश्चिम बंगाल की महेशतला सीट से तृणमूल कांग्रेस के दुलाल चंद्र दास आगे
मेघालय:
मेघालय की अंपति से कांग्रेस आगे.