देश के कई राज्यों में हो रहे 14 उपचुनाव के लिए मतदान बंद हो चुके हैं. EVM में भारी गड़बड़ियों के साथ शुरू हुआ मतदान शाम 6 बजे खत्म हुआ. EVM में गड़बड़ी का सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र और यूपी में दिखा. 

देश के 9 राज्यों में होने वाले 15 चुनावों के लिए मतदान शाम 6 बजे बंद हो गये हैं. इसमें 3 राज्यों की 4 लोकसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे थे, वहीं 10 विधानसभा के उपचुनाव के लिए आज मतदान हो रहे हैं. मतदान के लिए पूरे देश में जहाँ एक ओर उत्सुकता थी, वहीं EVM मशीनों में भारी गड़बड़ी के चलते हताशा भी हुई. जिसकी वजह से कई बूथों से लोग बिना मतदान किये वापस लौट गये.

बहरहाल इन उपचुनावों का परिणाम 31 मई को आना हैं. इन उपचुनावों के परिणाम पर आगामी 2019 लोकसभा चुनावों की भूमिका टिकी हैं.

इतने प्रतिशत पड़े मत: 

महाराष्ट्र: 

शाम 5 बजे तक महाराष्ट्र के पालघर लोकसभा सीट पर 40.37 फीसदी मत पड़े.

वहीं पालघर में दोपहर एक बजे तक 19.25 फीसदी मतदान हुआ.

बता दें कि महाराष्ट्र में भी EVM मशीन खराब होने की खबरे आई हैं. जिसके बाद गोंदिया विधानसभा इलाके में 35 बूथों पर ईवीएम खराब होने से मतदान रोक दिया गया था.

जिससे लोग बिना वोट डाले ही चले गये. EVM खराब होने का प्रभाव महाराष्ट्र में मतदाताओं पर सबसे ज्यादा पड़ा.

पंजाब:

पंजाब के शाहकोट विधानसभा सीट पर शाम 5 बजे तक 69% मत दर्ज किये गये.

इससे पहले शाहकोट विधानसभा सीट पर दोपहर 1 बजे तक 44 फीसदी वोटिंग हुई.

पश्चिम बंगाल:

शाम 5 बजे तक पश्चिम बंगाल की महेशतला विधानसभा सीट पर 70.01 फीसदी मतदान हुए.

उत्तरप्रदेश: 

वही उत्तर प्रदेश के नूरपुर और कैराना में हुए उपचुनावों के दौरान भी EVM में बड़ी मात्रा में गड़बड़ी हुईं. जिसके बाद आरोप- प्रत्यारोप का सिलसिला भी चला.

बहरहाल नूरपुर में शाम में 6 बजे तक 62 प्रतिशत हुई.

नूरपुर में शाम 5 बजे तक 57 प्रतिशत मतदान पड़े थे

वहीं कैराना लोकसभा सीट पर शाम 6 बजे तक क़रीब 53 फीसदी मतदान हुआ.

वहीं शाम 5 बजे तक 49 फीसदी मत दर्ज किये गये थे.

उपचुनाव Live: 1 बजे तक कर्नाटक में 34% और महाराष्ट्र में 19% मतदान

उपचुनाव Live: EVM खराब होने से महाराष्ट्र के 35 बूथों पर मतदान रद्द

उपचुनाव Live: महाराष्ट्र-उत्तराखंड सहित कई बूथों पर EVM मशीन खराब

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें