Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

चार लोकसभा और नौ राज्यों की 10 विधानसभा सीटों पर 28 मई को चुनाव

28 मई को यूपी की कैराना में लोकसभा उपचुनाव होने हैं. इसके साथ ही महाराष्ट्र की भंडारा, गोंदिया और पालघर सीट पर भी लोकसभा उपचुनाव होंगे. वहीं देश के नौ राज्यों की 10 विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव होने हैं. इनके नतीजे 31 मई को आएंगे.

यूपी सहित, कई राज्यों में 28 को चुनाव: 

चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश के कैराना के साथ ही महाराष्ट्र की भंडारा गोंडिया और पलघर लोकसभा, नागालैंड की नागालैंड लोकसभा उपचुनाव का भी ऐलान किया है। वहीं नूरपुर विधानसभा के अलावा बिहार की जोकीहाट, झारखंड की गोमिया, सिल्ली, केरल की चेंगनूर, महाराष्ट्र की पालुस कादेगांव, मेघालय की अंपाती, पंजाब की शाहकोट, उत्तराखंड की थराली और पश्चिम बंगाल की महेशताला विधानसभा के उपचुनाव भी साथ होंगे।

4 सीटों पर लोकसभा उपचुनाव:

यूपी के कैराना  कैराना लोकसभा सीट बीजेपी के सांसद हुकुम सिंह के फरवरी में निधन होने जाने के बाद से खाली है.

महाराष्ट्र के भंडारा-गोंदिया और पालघर  2017 में भंडारा-गोंदिया से भाजपा सांसद नाना पटोले के इस्तीफे से यह सीट खाली हुई थी। पटोले भाजपा छोड़कर कांग्रेस में चले गए हैं। जबकि पालघर सीट भाजपा सांसद चिंतामणि वांग्या के निधन से खाली हुई।

नागालैंड की एक सीट पर भी उपचुनाव 28 मई को होने है. बता दें कि नगालैंड सीट नेफ्यू रियो के इस्तीफे से खाली हुई है। वह राज्य के मुख्यमंत्री बन गए हैं।

10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव:

यूपी के नूरपुर यूपी में कैराना लोकसभा सीट के साथ ही नूरपूर विधानसभा सीट के लिए 28 मई को उपचुनाव होंगे. नूरपूर विधानसभा सीट बीजेपी विधायक लोकेंद्र सिंह चौहान की फरवरी महीने में ही सड़क हादासे में मौत की वजह से खाली हुई है. इसके अलावा महाराष्ट्र की पालुस कादेगांव, बिहार की जोकीहाट, झारखंड की गोमिया और सिल्ली, केरल की चेंगनूर, मेघालय की अंपाती, उत्तराखंड की थराली, पंजाब की शाहकोटन और पश्चिम बंगाल की महेशताला विधानसभा सीट पर भी 28 मई को मत पड़ेंगे.

यूपी में चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी:

यूपी में कैराना लोकसभा सीट के साथ ही नूरपूर विधानसभा सीट के लिए 28 मई को उपचुनाव होंगे. चुनाव के लिए अधिसूचना तीन मई को जारी की जाएगी और 10 मई तक पर्चा दाखिल किया जा सकेगा. नामांकन पत्रों की जांच अगले दिन 11 मई को होगी जबकि नाम वापसी की आखिरी तारीख 14 मई निर्धारित की गयी है.

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी वेंकटेश्वर लू कल सहारनपुर और शामली जिलों का दौरा करेंगे जहां वह चुनाव की तैयारियों के बारे में अधिकारियों से विचार विमर्श करेंगे. कैराना लोकसभा सीट में पांच विधानसभाएं आती हैं. इसमें से तीन शामली जिले में है जबकि दो सहारनपुर जिले में हैं.

यूपी में बीजेपी, सपा, आरएलडी और कांग्रेस ने शुरू की तैयारी

चुनाव आयोग पांच विधानसभा क्षेत्रों में 883 मतदान केंद्र तैयार करेगा. उपचुनाव में सात लाख 36 हजार 420 महिला मतदाताओं सहित कुल 16 लाख नौ हजार 580 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. बीजेपी, समाजवादी पार्टी, आरएलडी और कांग्रेस ने चुनावी तैयारियां शुरू कर दी हैं. एसपी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने बीते दिन कैराना का दौरा किया था और पार्टी कार्यकर्ताओं से चुनाव के लिये तैयार रहने को कहा था. बीजेपी के मंत्री और नेता भी लगातार कैराना का दौरा कर रहे है.

Related posts

गुजरात: भारी बारिश से कई हिस्सों में बाढ़!

Namita
7 years ago

राज्यसभा चुनाव: क्रॉस वोटिंग को लेकर मतगणना में देरी!

Namita
7 years ago

लंबी दाढ़ी रखने पर एयरफोर्स से निकले जाने को SC ने उचित ठहराया

Mohammad Zahid
8 years ago
Exit mobile version