केंद्र सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 1 फीसदी तक बढ़ाने का फैसला किया है। कैबिनेट के इस फैसले से 49 लाख 26 हज़ार कर्मचारियों को इसका फायदा मिलगा जबकि 61 लाख 17 हजार पेंशनधारियों को फायदा मिलेगा।
कैबिनेट का फैसला-
- कैबिनेट ने केंद्रीय कर्मचारियों को अतिरिक्त 1 प्रतिशत महंगाई भत्ता रिलीज करने की मंजूरी दी है।
- बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता 1 जुलाई से लागू होगा।
- यानि कर्मचारियों और हजार पेंशनधारियों को 1 जुलाई 2017 से महंगाई भत्ता मिलेगा।
- बता दें कि महंगाई भत्ता 4 फीसदी से बढ़कर 5 फीसदी हो गया है।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया।
- इसके अलावा कैबिनेट मीटिंग में बीएसएनएल के मोबाइल टावर बिजनेस को भी अलग करने के प्रपोजल को मंजूरी दे दी गई।
- इससे पब्लिक सेक्टर की टेलिकॉम कंपनी को घाटे से उबरने में मदद मिलेगी।
- वहीं केंद्रीय कैबिनेट ने ‘डेयरी प्रसेसिंग एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डिवलेपमेंट फंड’ स्कीम को लागू करने की भी मंजूरी दे दी है।
- कैबिनेट ने पेमेंट ऑफ ग्रैच्युटी (संशोधन) बिल, 2017 को संसद में पेश करने की मंजूरी दी।
- बता दें कि ये बिल प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों के लिए ग्रैच्युटी की सीमा बढ़ाने के लिए है।
यह भी पढ़ें: 200 रुपए में माह भर सुधारें सेहत, पार्कों का टिकट महंगा!
यह भी पढ़ें: राज्य सरकार का चुनावी तोहफा, राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें