केंद्र सरकार ने हाल ही में राज्यमंत्री पियूष गोयल की अध्यक्षता में एक कैबिनेट मीटिंग की थी. इस मीटिंग में देश के विकास से जुड़े कई मुद्दों पर बात की गयी सात ही कई अहम घोषणाएं भी की गयीं है. बता दें कि इस बैठक में सरकार द्वारा कई योजनाओं को मंज़ूरी दी गयी है, जिनमे से नेपाल में हाइड्रोप्रोजेक्ट लगाने के मामले को भी सरकार द्वारा मंज़ूर कर लिया गया है. बता दें कि इस प्रोजेक्ट की कुल कीमत 5,700 करोड़ है.
900 मेगावाट के है यह हाइड्रोप्रोजेक्ट :
- सरकार द्वारा आज देश के विकास के लिए एक कैबिनेट की बैठक बुलाई गयी थी.
- बता दें कि इस बैठक की अध्यक्षता राज्यमंत्री पियूष गोयल ने की है.
- गौरतलब है कि इस बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए हैं.
- जिसके तहत नेपाल में भारत के हाइड्रोप्रोजेक्ट के साथ ही देश में सोलर पार्क बनाए जाने के मुद्दों पर भी चर्चा हुई.
- जिसके तहत अब नेपाल में हाइड्रोप्रोजेक्ट लगाए जाने को मंज़ूरी मिल गयी है.
- आपको बता दें कि इस प्रोजेक्ट की कुल लागत करीब 5,700 करोड़ है.
- इस्व्के आलवा यह प्रोजेक्ट नेपाल के संखुवास्भा में लगाया जाना है.
- पॉवर मंत्री पियूष गोयल के अनुसार यह प्रोजेक्ट 5 साल के अंदर बनकर तैयार हो जाएगा.