हाल ही में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री वैंकेया नायडू ने भारत सरकार का साल 2017 का कैलेंडर लॉन्च किया. डिजिटल पेमेंट और डिजिटल की बात करनेवाली मोदी सरकार ने इस साल से डिजिटल कैलेंडर की भी शुरुआत की है.
गूगल प्ले स्टोर से होगा डाउनलोड :
- हाल ही में वेंकेया नायडू ने साल 2017 के लिए केंद्र सरकार की ओर से कैलेंडर जारी किया है.
- इस कैलेंडर में हर महिने के लिए किसी सार्वजनिक विषय को चुना गया है, जिसे सरकार कर रही है.
- वहीं इस बार डिजिटल लेन देन को बढ़ावा देने पर जोर दे रही केंद्र सरकार ने कैलेंडर का डिजिटल रूप भी तैयार किया है
- केंद्र सरकार के इस कैलेंडर को एक एप के जारी किया गया है.
- इस डिजिटल कैलेंडर को गूगल प्ले स्टोर के ज़रिये डाउनलोड किया जा सकता है.
- वहीं सरकार के इस कैलेंडर से ना केवल तारीख की जानकारी मिलेगी बल्कि प्रधानमंत्री के ट्वीट, भाषण, सरकार की योजनाओं की जानकारी भी मिलेगी.
- इस कैलेंडर में अगले साल के सरकारी कार्यक्रम और भावी योजनाओं को शामिल किया गया है.
- अगले साल के लिए बने इस कैलेंडर में हर महिने के लिए अलग थीम है.
- जैसे जनवरी युवाओं के प्रशिक्षण, फरवरी गरीबों के उत्थान, मार्च सशक्त नारी, सशक्त भारत,
- इसके साथ ही अप्रैल ढ़ांचागत निर्माण से भविष्य का भारत, मई एमएसएमई-भारत की आर्थिक रीढ़,
- जून किसान, जुलाई ग्रामीण विद्युतीकरण, अगस्त सशस्त्र सैन्यबल-देश का स्वाभिमान,
- सितंबर नकद रहित भुगतान, अक्टूबर स्वच्छ भारत, नवंबर भ्रष्टाचार मुक्त शासन, दिसंबर- सुगम्य भारत थीम है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें