हाल ही में एक चौकाने वाले घोटाले का सच सामने आया है. यह घोटाला नकली कॉल सेंटर बना कर किया गया है. बताया जा रहा है यह घोटाला करीब 500 करोड़ का है.
सागर ठक्कर है सरगना :
- बताया जा रहा है 2013 में मीरा रोड और आड़-पास के करीब आधा दर्जन कॉल सेंटरों ने एक घोटाला किया था.
- बताया जाता है कि इस घोटाले में करीब 15000 अमरीकियों को शिकार बनाया गया था.
- अमेरिका के होमलैंड सुरक्षा सचिव के अनुसार यह घोटाला करीब 300 मिलियन डालर का है.
- इस घोटाले में अमरीकी नागरिकों को टैक्स अधिकारी व अप्रावासन अधिकारी बनकर ठगा गया था.
- बताया जा रहा है कि इस घोटाले का सरगना सागर ठक्कर उर्फ़ शैगी है.
- गौरतलब है कि शैगी ने खिलाड़ी विराट कोहली से एक ऑडी खरीदी थी जिसे उन्होंने 2.3 करोड़ में खरीदी थी.
- बताया जाता है कि शैगी ने विराट से यह गाड़ी एक दलाल के द्वारा 60 लाख में अपनी पहचान छुपाते हुए खरीदी थी.
- इसके साथ ही इस गाड़ी को अपने नाम में बदलवाया भी नहीं था ताकि उसकी पहचान छुपी रहे.
- ठाणे क्राइम ब्रांच के अनुसार यह गाड़ी हरयाणा के रोहतक जिले में बरामद हुई है.
- पुलिस के अनुसार शैगी ने यह गाड़ी अपनी प्रेमिका को विराट से खरीद कर तोहफे में दी थी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें