इराक एक ऐसा देश है जहाँ आतंकवाद जन्म लेता है या यूं कहें की यही से सभी तरह के आतंकियों को हिम्मत मिलती है. परंतु कनाडा की सेना के एक जवान ने एक ऐसा कमाल कर दिखाया है जिसके बाद आतंकियों के पैरों तले ज़मीन खिसक गयी होगी.
सेना के इतिहास में रचा एक कीर्तिमान :
- वैसे तो कई देशों की सेनायें हमेशा से ही कई कीर्तिमान रचती रहीं हैं.
- परंतु इस बार कनाडा की सेना ने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया है,
- जिससे उनकी विश्व भर में तारीफ़ हो रही है.
- आपको बता दें कि इस सेना बल के एक जवान ने एक आतंकी को दो मील दूर से निशाना बनाया.
- जिसके बाद उसका निशाना इतना बेहतर लगा कि उस आतंकी की मौत हो गयी.
- बता दें कि इस जवान ने ऐसा कदम उठा कर विश्वभर की सेनाओं के लिए एक रिकॉर्ड बना दिया है.
- जिसके बाद अब इस जवान की ना केवल कनाडा बल्कि पूरे विश्व भर में तारीफ़ हो रही है.
- बता दें कि यह जवान एक बंदूक स्पेशलिस्ट है जिसे सेना में शूटिंग के लिए ही भर्ती किया गया है.
- खबर है कि जिस क्षेत्र में यह आतंकी मारा गया है वहां कुछ जनता भी मौजूद थी.
- जिसके बाद सेना वहां बमबारी करके जनता को मारना नहीं चाहती थी.
- जिसके बाद सि जवान ने एक ऊंची बिल्डिंग से इन आतंकियों पर निशाना साधा था.
- बता दें कि इस हमले ले दौरान इस जवान ने दो मील दूर से एक ISIS के आतंकी को मार गिराया.
- खबर की माने तो यह निशाना करीब 3,450 मीटर दूर से लगाया गया था.
- जिसके बाद इस निशाने को अपने लक्ष्य तक पहुँचने में में मात्र 10 सेकंड का समय लगा है.
- जिसके बाद अब इस जवान की पूरे विश्व भर में तारीफ़ हो रही है.
यह भी पढ़ें : दार्जीलिंग : बिमल गुरुंग ने GTA के मुख्य कार्यकारी पद से दिया इस्तीफा!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें