सेना के अधिकारियों के रैंक स्टेटस को उनके असैन्य समकक्षों के मुकाबले ‘कम’ करने वाले सर्कुलर पर पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह ने रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को घेरा । रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी इस सर्कुलर से सभी सैन्याधिकारीयों के नाखुश होने का आरोप लगते हुए अमरिंदर सिंह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को बर्खास्त करने की मांग की है।
भारतीय सेना के मनोबल को धीरे-धीरे कमजोर कर रहे हैं पर्रिकर
- सैन्याधिकारीयों कि रैंक स्टेटस को कम करने वाले सर्कुलर पर पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह ने रक्षा मंत्री पर हमला बोला ।
- इस सर्कुलर पर अमरिंदर सिंह ने PM मोदी से रक्षामंत्री को बर्खास्त करने कि मांग कि है।
- कैप्टन ने कहा कि ऐसे सर्कुलर से सैन्याधिकारीयों खुश नही हैं ।
- अमरिंदर सिंह ने कहा “आप ऐसे बेकार जोकर को इस तरह के संवेदनशील मंत्रालय में बने रहने की अनुमति नहीं दे सकते।”
- पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष ने सर्कुलर से सम्बंधित ख़बरों पर अपनी तीखी प्रक्रिया दी है।
ये भी पढ़ें :सीमा पर पाकिस्तान की ओर से पिछले 22 घंटों से फायरिंग जारी!
- बता दें कि रक्षा मंत्रालय ने 18 अक्तूबर को रक्षा अधिकारियों और सेना मुख्यालय (एएफएचक्यू) सिविल सेवा अधिकारियों के बीच रैंक समानता पर एक सर्कुलर जारी किया था।
- इस सर्कुलर में सेना के अधिकारियों की रैंक पहले की तुलना में एक पायदान घटा दी गई है।
- कैप्टन ने आरोप लगाया कि ‘पर्रिकर सावधानीपूर्वक और बेशर्मी से भारतीय सेना के मनोबल को धीरे-धीरे कमजोर कर रहे हैं।’
- ‘ताकि अपनी नौकरशाही स्वार्थों को पूरा कर सकें।’
- अमरिंदर सिंह ने कहा ‘खबरों के अनुसार एक कर्नल जो अब तक निदेशक के बराबर हुआ करता था,
- ‘अब उसकी रैंक घटाकर उसे संयुक्त निदेशक के बराबर कर दिया गया है।’
- ‘उसी तरह निदेशक रैंक के असैन्य अधिकारी को ब्रिगेडियर के समकक्ष ला दिया गया है।’
ये भी पढ़ें :जेएनयू में मणिपुर के छात्र का मिला शव, तीन दिन से था लापता!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें