सतलज यमुना लिंक (एसवाईएल) पर नहर निर्माण कार्य जारी रखने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पंजाब की राजनीति में भयंकर भूचाल आ गया है । बता दें कि पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कल लोकसभा सीट से सांसद के तौर पर अपना इस्तीफा दे दिया था । सुप्रीम कोर्ट का फैसला हरियाणा के पक्ष में जाने के बाद अमरिंदर सिंह ने इस्तीफा देते हुए पंजाब में राष्ट्रपति शासन लागू करने और जल्द से जल्द चुनाव कराने कि मांग की है। सिंह ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री अपने राजनितिक हितों के फायदे के लिए बड़ी समस्या खड़ी कर सकते हैं।
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष ने राज्य की हालत को बहुत नाज़ुक बताया
- एसवाईएल पर नहर निर्माण कार्य जारी रखने के सुप्रीम कोर्ट ने दिए आदेश
- सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से नाराज़ हो कर पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह ने इस्तीफा दिया
- कैप्टेन ने आरोप लगते हुए कहा कि पंजाब सीएम प्रकाश सिंह बादल राजनीतिक फायदे के लिए बड़ी समस्या खड़ी कर सकते हैं।
- उन्होंने राज्य की हालत को नाज़ुक बताते हुए कहा कि शरारती तत्व और समस्या पैदा कर सकते हैं।
- अमरिंदर सिंह ने पंजाब में तुरंत राष्ट्रपति शासन लागू करने और जल्द से जल्द चुनाव कराने कि मांग की है।
- बता दें कि कल प्रकाश सिंह बादल ने अमरिंदर सिंह के इस्तीफे को ‘पॉलिटिकल ड्रामा’ बताया था।
ये भी पढ़ें :रेलवे और एयरलाइंस ने दिया काला घन खपाने वालों को बड़ा झटका !