केंद्र सरकार द्वारा दवा कम्पनियों और अस्पतालों पर बढ़ी कीमतों पर कार्डियक स्टंट बेचने के लिए ठोस कदम उठाया गया है.एंजियोप्लास्टी के दौरान प्रयोग में आने वाले स्टंट्स की कीमत को निर्धारित कर दिया गया है.अस्पताल या दवा कंपनी विदेश से मंगाए जाने वाले स्टेंट के लिए 30 हजार रूपए से ज्यादा की रकम नहीं वसूलेंगे। दिल के मरीजों को बड़ी राहत देते हुए सरकार ने कोरोनरी स्टेंट की कीमतों में 85 फीसदी तक की कमी की है.अब इसके हिसाब से मेटल के स्टेंट 7,260 रुपये में और ड्रग इल्यूट स्टेंट की कीमत 29,600 रुपये होगी.दिल्ली हाई कोर्ट की एक बेंच ने एक मार्च तक कीमतें निर्धारित करने को कहा था.बिरेंदर सान्घ्वान द्वारा दायर याचिका की सुनवाई में ये फैसला लिया गया है.
दायर याचिका की दूसरी सुनवाई
- बिरेंदर सान्घ्वान द्वारा दायर याचिका की दूसरी सुनवाई में ये फैसला आया है.
- कोर्ट ने पूछा की ड्रग निर्माता कम्पनियां प्रोडक्ट पर MRP क्यों नहीं डालते.
- आश्चर्य की बात तो ये है की सुनवाई के एक दिन पहले.
- फॉरमेटिक्ल्स कम्पनियों ने उत्पादित स्टंट्स को प्राइस लिस्ट में डालने को कहा है.
याचिकाकर्ता ने जताई संतुष्टि
- सान्घ्वान जिनके द्वारा PIL दाखिल की गई थी.
- इस फैसले पर संतुष्टि जताई है .पर अभी भी उत्पादक इस पर विरोध ज़ाहिर करेंगें.
- उत्पादक स्टंट के दाम बढाने की सोचेंगे.
- सीलिंग प्राइज में बढ़ावा कर सकते हैं.
- सरकार की सेंट्रल स्कीम में इसका मूल्य निर्धारित है.
- इस समय 23,625 का मूल्य है है एक कार्डियक स्टंट का.
- सभी तरह के स्टंट का मूल्य एक हो कोर्ट के इस फैसले पर भी विरोध हो सकता है.
- जिसके बाद सीलिंग प्राइज बढाने की मांग उठेगा.
- कार्डियक स्पेशलिस्ट द्वारा बनाई गयी एक रिपोर्ट में इसका कोई विवरण नहीं.