नोटबंदी के बाद से ही सरकार लागातार नकद रहित लेन-देन पर जोर देने में लगी है. ऐसे में सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं कि देश में नकद रहित अर्थव्यवस्था पर जोर दिया जा सके, इसी बीच इस मुहिम को आगे बढ़ने हेतु कुछ बैंकों के नियमों में बदलाव किये गए हैं.
आइये जानते हैं किस बैंक द्वारा बदले जायेंगे नियम :
HDFC बैंक :
- HDFC द्वारा जो नियमों में बदलाव किये जा रहे हैं उनमे जमा-निकासी का मुद्दा अहम है.
- जिसके तहत 4 बार जमा-निकासी पर किसी तरह कोई चार्ज नही लगेगा.
- बता दें कि इस सीमा के बाद हर जमा-निकासी पर 150 रुपये सर्विस चार्ज लगेगा.
- इसके अलावा होम ब्रांच से एक माह में 2 लाख तक निकाले जा सकेंगे.
- जिसके बाद इससे ऊपर की निकासी पर हर हज़ार रूपये पर 5 रूपये, 150 रूपये मिनिमम चार्ज लगेगा.
- इसके अलावा दूसरी बैंक ब्रांच से हर रोज़ 25 हज़ार रूपये तह का ट्रांसएक्शन मुफ्त होगा.
- यही नहीं सीनियर सिटीजन व बच्चों के खातों पर किसी तरह का चार्ज नहीं लगेगा.
ICICI बैंक :
- ICICI बैंक के नियमानुसार हर 4 से ज़्यादा नकद में ट्रांसएक्शन पर कम से कम 150 रूपये चार्ज किया जाएगा.
एक्सिस बैंक :
- एक लाख से ज़्यादा जमा करने पर 150 रूपये चार्ज लगेगा.
- इसके अलावा निकासी की सीमा के लिए हर 5वीं निकासी के बाद 150 रूपये चार्ज लगेगा.