सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ डायरेक्ट टैक्सेज(CBDT) ने देश में मौजूद को-ऑपरेटिव बैंकों व पोस्ट ऑफिसों को निर्देश दिए हैं. जिस्कते तहत उन्होंने कहा है कि देश में हुई नोटबंदी के पहले दोनों संस्थाओं में जितना पैसा जमा हुआ है उसका ब्यौरा दिया जाए.
8 नवंबर से लागू हुई थी नोटबंदी :
- देश में पिछले साल केंद्र सरकार द्वारा 8 नवंबर को नोटबंदी लागू की गयी थी.
- जिसमे देश में मौजूद 500 व 1000 के नोटों को बंद कर दिया गया था.
- बता दें कि सरकार द्वारा यह कदम जमा काले धन को बहार निकालने हेतु लिया गया था.
- जिसके बाद सरकार के पास करोड़ों रूपये जमा हुए हैं.
- यही नहीं कई धनकुबेरों द्वारा अपना कालाधन फेंका और बहाया गया है.
- जिसके बाद अब सरकार आंकलन करना चाहती है कि इस कदम के बाद कितना पैसा जमा हुआ है.
- इसलिए CBDT द्वारा बैंकों व पोस्ट ऑफिसों को यह निर्देश दिया गए हैं.
- जिसके अंतर्गत वे नोटबंदी से पहले जमा हुई राशि का ब्यौरा दें.