Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

दिल्ली: CM केजरीवाल के प्रधान सचिव सहित 5 को CBI ने किया अरेस्‍ट

rajendra kumar

दिल्‍ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। कहा जा रहा है कि सीबीआई की ओर से यह कार्रवाई भ्रष्‍टाचार के मामले पर की गई है।  इस मामले में चार अन्य लोगों की गिरफ़्तारी भी हुई है।

चार अन्‍य लोगों में तरुण शर्मा, संदीप कुमार, दिनेश गुप्‍ता और अशोक कुमार शामिल हैं। संदीप और दिनेश प्राइवेट फर्म एंडेवर के डायरेक्टर हैं।

सीबीआई के अनुसार, राजेंद्र कुमार पर घूसखोरी और पद का दुरुपयोग करने का आरोप है और इसके अलावा दिल्ली सरकार के काम के लिए ठेकेदारी देने में प्राइवेट कंप‍नी को लाभ पहुंचाने का भी आरोप है। ये मामला जुलाई 2010 से अप्रैल 2011 के बीच का है, जब राजेंद्र कुमार स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत थे।

बताया गया है कि राजेंद्र कुमार ने स्वास्थ्य विभाग में 16 आईटी कर्मचारियों के नए पद क्रिएट किए और संदीप कुमार को प्रोजेक्ट मैनेजर के तौर पर नियुक्त किया और एंडेवर सिस्टम को 1.7 करोड़ रुपये की रिश्वत भी दी गई। राजेंद्र कुमार को 50 करोड़ रुपये के घोटाले का मुख्य आरोपी बताया जा रहा है।  

बता दें कि अरविन्द केजरीवाल अभी पंजाब के दौरे पर हैं। इस गिरफ़्तारी के बाद बीजेपी और आम आदमी पार्टी फिर से एक बार आमने-सामने आ गई है। जबकि इस गिरफ़्तारी के बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इसे दिल्ली सरकार के खि‍लाफ केंद्र सरकार की साजिश करार दिया है और पीएम मोदी पर हमला बोला है। वहीं पार्टी के नेता संजय सिंह ने इसे बीजेपी का पागलपन और हताशा में उठाया गया कदम बताया। मनीष सिसोदिया ने कहा कि मोदी हमें पैरालाइज करना चाहते हैं लेकिन हम लोग चपरासी से भी काम चला लेंगे।

Related posts

‘बीफ फेस्ट’ आयोजित करने वाले छात्र की कथित दक्षिणपंथियों ने की पिटाई!

Namita
7 years ago

मुस्लिम लड़कियों को मोदी सरकार देगी 51 हजार का तोहफा!

Namita
7 years ago

शोपियां : पुलिस के एक जवान पर आतंकियों ने किया हमला!

Vasundhra
7 years ago
Exit mobile version