कर्नाटक के बीजेपी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को 40 करोड़ के घूसखोरी मामले से CBI कि स्पेशल कोर्ट ने क्लीन चिट दे दी है साथ ही उन पर चल रहे रिश्वत के अन्य मामलों से भी उन्हें भी बरी कर दिया है ।
येदियुरप्पा परिवार के सदस्यों को भी सभी आरोपों से मुक्त किया गया
- कर्नाटक के बीजेपी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को आज CBI कि स्पेशल कोर्ट ने क्लीन चिट दे दी है।
- बीएस येदियुरप्पा पर 40 करोड़ कि रिश्वत लेने का आरोप था।
- बंगलुरु की सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने येदियुरप्पा को रिश्वत के अन्य मामलों से भी बरी कर दिया है।
ये भी पढ़ें :आरएसएस ने कहा गौ रक्षकों को किया जाए सुरक्षित!
- साथ ही कोर्ट ने बीएस येदियुरप्पा के परिवार को भी सभी आरोपों से दोषमुक्त कर दिया है।
- बता दें कि भ्रष्टाचार का आरोप लगने के बाद बीएस येदियुरप्पा से मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिलवा दिया गया था।
- इस्तीफा दिलवाए जाने के कारण ही येदियुरप्पा ने भाजपा छोड़ दी थी।
- लेकिन वर्ष 2014 में उन्होंने दोबारा पार्टी में उस समय शामिल कर लिया गया था।
- जब प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी के रूप में नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी के प्रचार अभियान की कमान संभाली थी।
- भाजपा के केंद्र में सत्ता में आने के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह द्वारा बड़े फेरबदल।
- इस फेरबदल के चलते 11 उपाध्यक्षों को नियुक्त किया गया था।
- इन 11 उपाध्यक्षों में बीएस येदियुरप्पा को भी शामिल किया गया था।
ये भी पढ़ें :अमरिंदर सिंह ने PM मोदी से की मनोहर पर्रिकर को बर्खास्त करने की मांग!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें