रियो ओलंपिक के दौरान पहलवान नरसिंह यादव को उनके मैच के पूर्व ही WADA ने उन्हें 4 साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया था। नरसिंह यादव ने इसकी शिकायत यूपी के सीएम अखिलेश यादव और पीएम मोदी से भी की थी। अब सरकार द्वारा इस मामले की सीबीआई जांच का आदेश दे दिया गया है।
नरसिंह भी है खुश :
- पहलवान नरसिंह यादव पर डोपिंग मामले की जांच अब सीबीआई को सौंप दी गयी है।
- इस बात से नरसिंह भी खुश है और उन्हें उम्मीद है कि उन्हें न्याय अवश्य मिलेगा।
- सीबीआई जल्द ही सोनीपत पुलिस से इस मामले की जांच संभाल लेगी।
- नरसिंह पिछले काफी समय से अपने केस की सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे।
- गौरतलब है कि रियो ओलंपिक से कुछ दिन पहले हुए डोप टेस्ट में उन्हें पॉजिटिव पाया गया था।
- जिसके बाद नाडा ने उन पर रियो में खेलने से प्रतिबंध लगा दिया था।
यह भी पढ़े : रेलवे का फेस्टिवल ऑफर : अब यात्रियों को मिलेगा 1 पैसे में 10 लाख का यात्रा बीमा
- हालांकि बाद में उन्हें रियो ओलंपिक जाने की अनुमति मिली गयी थी।
- मगर रियो में नरसिंह ने खेल पंचाट के सामने ये दलील रखी कि उनके खिलाफ साजिश रची गई है।
- परन्तु खेल पंचाट ने उनकी इस दलील को नहीं माना और उन पर 4 साल का प्रतिबन्ध लगा दिया था।
- नरसिंह का कहना था कि सोनीपत में साई सेंटर के हॉस्टल में कैंप के दौरान उनके खाने में किसी ने कुछ मिला दिया था।
- यह गड़बड़ी सिर्फ इसलिए की गई जिससे वह रियो ओलंपिक में हिस्सा नहीं ले सके।
यह भी पढ़े : राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने राहुल के बयान की कड़ी निंदा की!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें