सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) के कक्षा 12वीं के नतीजों की घोषणा 28 मई को की जाएगी। 12वीं के परिणामों की घोषणा हो जाने के बाद छात्र cbse.nic.in या cbseresults.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
घोषित होंगे कक्षा 12वीं के नतीजे-
- सीबीएसई कक्षा 12वीं के रिजल्ट 28 मई को आएगा।
- ख़बरों के माने तो सीबीएसई ने इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी है।
- वैसे तो सीबीएसई के नतीजे 24 मई को ही आना था।
- लेकिन मार्क्स मॉडरेशन पॉलिसी के कारण नतीजे आने में देरी हो गई।
- 12वीं के छात्र cbse.nic.in या cbseresults.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
2 जून को जारी हो सकता है 10वीं का रिजल्ट-
- अब यह साफ़ हो गया है कि सीबीएसई कक्षा 12वीं के रिजल्ट 28 मई को आएगा।
- इसके साथ ही यह माना जा रहा है कि सीबीएसई कक्षा 10वीं का रिजल्ट 2 जून को जारी किया जा सकता।
मार्क्स मॉडरेशन पॉलिसी के कारण हुई देरी-
- इस साल सीबीएसई ने छात्रों को नंबर बढ़ाकर देने की पॉलिसी को समाप्त करने का फैसला किया।
- सीबीएसई के इस फैसले को एक पेरेंट्स और एक वकील ने दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी।
- दिल्ली हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ताओं के हक में फैसला सुनाते हुए मॉडरेशन पॉलिसी जारी रखने का आदेश दिया।
- इसके बाद सीबीएसई ने एचआरडी मिनिस्टर से मुलाकात के बाद हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने का फैसला किया।
- लेकिन अब माना जा रहा है कि सीबीएसई ने दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देने का फैसला बदल लिया है।
यह भी पढ़ें: कल या परसों आ सकता है सीबीएसई का रिजल्ट!
यह भी पढ़ें: पंजाब के पूर्व डीजीपी केपीएस गिल का दिल्ली में हुआ निधन!