Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

CBSE 12th के रिजल्ट हुए जारी, ऑनलाइन चेक करें अपना रिजल्ट

CBSE 12th result is out now, check your result online

CBSE 12th result is out now, check your result online

सीबीएसई 12th के रिजल्ट की घोषणा की जा चुकी है. आप अपना रिजल्ट  सीबीएसई की वेबसाइट cbseresults.nic.in और cbse.nic.in पर देख सकते हैं . इस बार CBSE के 12वीं के नतीजे  www.google.com गूगल के सर्च पेज पर भी उपलब्‍ध होंगे. 

सीबीएसई की ऑफिसियल वेबसाइट पर देखें रिजल्ट:

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन CBSE बारहवीं क्लास के नतीजों का ऐलान 26 मई यानी आज हो चुका है.  रिजल्ट की घोषणा सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर की गयी है. बता दें सीबीएसई की बारहवीं क्लास का एग्जाम 5 मार्च से 13 फरवरी के बीच आयोजित की गई थीं जबकि दसवीं क्लास के एग्जाम 5 मार्च से 4 अप्रैल के बीच आयोजित करवाए गए थे.

SMS और Call के जरिए भी जानें परीक्षा परिणाम:

गूगल पर अपना रिज़ल्ट देखने के लिए www.google.com पर CBSE results’ या ‘CBSE class 12 results’ ये दो की-वर्ड डालने पर एक पेज़ खुलेगा जिसमें अपना रोल नंबर और जन्‍म तारिख डालकर सीधे नतीजा देखा जा सकता है. इसके अलावा ऑफलाइन SMS और Call के जरिए भी आप परिणाम देख सकते हैं.

ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट मिनिस्टर ने ट्वीट के जरिये रिजल्ट की तारीख के बारे में बताया था.

499 अंक पाकर मेघना श्रीवास्तव ने किया टॉप:

इस साल, पास प्रतिशत पिछले वर्ष के 82.02 प्रतिशत से बढ़ कर  83.01 प्रतिशत हो गया. त्रिवेन्द्रम में 97.32% का उच्चतम पास प्रतिशत दर्ज किया गया, चेन्नई 93.87% के साथ दूसरे स्थान पर रहा, इसके बाद दिल्ली 89% पर रहा. लड़कियों ने इस साल भी लड़कों को पीछे छोड़ दिया  जबकि लड़कियों ने 88.31% का पास प्रतिशत हासिल किया वहीँ लड़कों का पास प्रतिशत  78.99% रहा.

स्टेप बाय स्टेप स्कूल, सेक्शन -132, ताज एक्सप्रेसवे गाजियाबाद की मेघना श्रीवास्तव, 499 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर आई हैं. एसएजे स्कूल, सेक्शन 14 सी, वसुंधरा गाजियाबाद से अनुचित चन्द्र ने दूसरे स्थान पर 498 अंकों के साथ अपना स्थान सुरक्षित किया. सात छात्रों को तीसरे स्थान पर 497 अंकों के साथ जगह मिली है. इन सात में से एक जयपुर से है, लुधियाना से 1, हरिद्वार से 1, नोएडा से 1, मेरठ से 1 और गाजियाबाद से 2 स्टूडेंट्स शामिल हैं.

मोदी सरकार के चार साल हुए पूरे, ट्वीट कर दिखाया सरकार का रिपोर्ट कार्ड

30 और 31 मई को बैंक हड़ताल, नहीं हो सकेगा 2 दिन बैंक का काम

Related posts

वीडियो: सरेआम महिलाओं के फाड़े गए कपड़े, सामने आई वजह तो…

Praveen Singh
7 years ago

शिवानंद तिवारी ने संभाली RJD उपाध्यक्ष की कमान!

Namita
7 years ago

वैंकेया नायडू ने लॉन्च किया भारत सरकार का कैलेंडर 2017!

Vasundhra
8 years ago
Exit mobile version