सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकंड्री एजुकेशन सीबीएसी की दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं चुनावों के मद्देनजर नौ मार्च से शुरू होंगीं.उत्तर प्रदेश में फरवरी से पांच राज्यों में चुनावों की शुरुआत होगी.उसी के मद्देनजर ये फेरबदल किये गए हैं.
9 मार्च 2017 से बोर्ड परीक्षाओं का आगाज़
- सीबीएसई की जनसम्पर्क अधिकारी रमा शर्मा ने बयान जारी करते हुए ये सूचना साझा की.
- उनके मुताबिक़ चुनावों की तारीख काफी सोच विचार के बाद घोषित की गई है.
- परीक्षार्थियों की तैयारी और सुविधा का ख्याल रखा गया है.
- इसका खासकर ध्यान रखा गया है बच्चों को तैयारी का समय मिले.
- AIEEE और IIT,CPMT और अन्य परीक्षाओं के संचालन से पहले.
- बोर्ड परीक्षाओं को खत्म करने की तैयारी.
दसवीं कक्षा की परीक्षा कुछ इस प्रकार है
- 10 मार्च को हिन्दी कोर्स ‘ए’ और ‘बी’, 22 मार्च को साइंस और 25 मार्च को संस्कृत की परीक्षा होगी.
- 30 मार्च को अंग्रेजी, 3 अप्रैल को गणित,5 अप्रैल को फाउंडेशन आफ इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी, 8 अप्रैल को सामाजिक विज्ञान.
- 10 अप्रैल को गृह विज्ञान जैसे विषयों की परीक्षा होगी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#10 मार्च को हिन्दी कोर्स ‘ए
#22 मार्च को साइंस
#25 मार्च को संस्कृत की परीक्षा
#30 मार्च को अंग्रेजी
#9 मार्च 2017 से बोर्ड परीक्षाओं
#AIEEE
#AIEEE और IIT
#board examination date
#board exams
#cbse 10th exams compulsory
#CBSE Board Results
#CBSE class X and class XII
#CBSE EXAMS
#CBSE Intermediate Results 2016
#CBSE Results Online
#CPMT
#CPMT Exam
#CPMT2016
#March 9
#UP Elections
#X and class XII exams
#बी’
#सीबीएसई की जनसम्पर्क अधिकारी
#सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकंड्री एजुकेशन