सीबीएसई की दसवीं और बारहवी के बोर्ड की परीक्षाएं आज से शुरू हो गयी है और इन परीक्षाओं से जुड़ी सभी तैयारियां अब पूरी हो चुकी है. इस साल दसवीं कक्षा में लगभग 886506 छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया है जो पिछले साल के मुकाबले 15.73 प्रतिशत अधिक है वहीँ इस साल बारहवी कक्षा ले परीक्षा के लिए करीब 10,98,981 छात्रों ने अपना पंजीकरण कराया है जोकि पिछले साल के मुकाबले इस साल 2.82 फीसदी अधिक है.
9 मार्च से 10 अप्रैल तक चलेंगी दसवीं की परीक्षाएं :
- दसवीं कक्षा की परिक्षाएं इस बार आज से शरू होकर 10 अप्रैल तक चलेंगी.
- वहीँ बारहवी की परीक्षाएं आज से शुरू होकर 29 अप्रैल तक चलेंगी.
- इस बारे में सीबीएसई के बड़े अधिकारी ने बताया कि हमने सभी परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा की सभी सामग्री भेज दी है.
- कहा कि सभी विद्यालयों ने छात्रों के प्रवेश पत्र प्राप्त कर लिए है.
- इस बार की परीक्षाएं कड़ी निगरानी में होगी.
- इसके लिए हमने राज्य सरकार के अधिकारियों और पुलिस के साथ मिलकर अच्छे इंतेजाम किये है.
- कहा कि इस बार हमने परीक्षा से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी कर ली है.
- इस बार देश के 16363 केन्द्रों पर दसवीं कक्षा की परीक्षा का आयोजन किया गया है.
- वही बारहवी कक्षा के लिए 10,678 केन्द्रों का आयोजन किया गया है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें