केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने महिलाओं का सही आकार बताने वाली फिजिकल एजुकेशन की किताब के प्रकाशक पर एफआईआर दर्ज कराई है. बता दें कि सीबीएसई की कक्षा 12वीं की फिजिकल एजुकेशन की किताब में महिलाओ का बेस्ट फिगर 36-24-36 बताया गया था.
प्रकाशक के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर-
- सीबीएसई बोर्ड की फिजिकल एजुकेशन की पुस्तक में महिलाओं का बेस्ट फिगर 36-24-36 बताया गया था.
- सीबीएसई बोर्ड ने इस किताब के पब्लिशर पर एफआईआर दर्ज कराई है.
- कुछ दिन पहले इस किताब का कुछ कंटेंट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
- जिसके अनुसार महिलाओं का बेस्ट फिगर 36-24-36 होना चाहिए.
- इस किताब में पुरुषों का वी-शेप सबसे बेहतर आकारं बताया गया था.
- इसके अलावा किताब के अनुसार मिस वर्ल्ड-मिस यूनिवर्स जैसे प्रतियोगिताओं के लिए भी ऐसे फिगर को अच्छा माना जाता है.
- इसके अलावा इस किताब में ये भी बताया गया है कि यह आकार आसानी से नहीं मिलता है.
- किताब के अनुसार इसके लिए रेगुलर एक्सरसाइज करनी पड़ती है.
- ये किताब सीबीएसई की 12वीं कक्षा की फिजिकल एजुकेशन की है.
यह भी पढ़ें: CBSE की बारहवीं की किताब में पढ़ाया जा रहा है महिलाओं का सही आकार!
यह भी पढ़ें: 16 मार्च : जानें इतिहास के पन्नों में आज का दिन क्यों है ख़ास!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें