भारतीय रेल ने नवंबर तक नए एसी-3 टि‍यर कोच पटरी पर उतारने का फैसला किया है । इन नए एसी-3 टि‍यर डिब्बों में कई बदलाव किये गए हैं । नए एसी-3 टि‍यर के हर कोच में चाय और कॉफी वैंडिंग मशीन लगी होगी साथ ही इसमें सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे।  इतना ही नहीं हर नए एसी-3 टि‍यर के दरवाजे के ऊपर जीपीएस आधारित पैसेंजर इन्फॉर्मेशन सिस्टम लगा होगा । नए एसी-3 टि‍यर कोच  ऑटोमैटिक रूम फ्रेशनर और आग-धुआं डिटेक्टर से लैस होगा।

नवंबर से नए आधुनिक एसी-3 कोच में सफ़र  करेंगे रेल यात्री

  • भारतीय रेल ने नवंबर के मध्य तक नए एसी-3 टि‍यर कोच पटरी पर उतारने का फैसला किया है ।
  • नए एसी-3 टि‍यर कोच में बदलाव कर के इन्हें और भी अधिक आधुनिक और सुविधाजनक बनाया गया है
  • इन कोच में सीसीटीवी कैमरे भी लगे होंगे साथ ही इसमें चाय और कॉफी वैंडिंग मशीन लगाई गई है
  • नए एसी-3 कोच को और भी आधुनिक बनाते हुए इसमें दरवाजे के ऊपर जीपीएस आधारित पैसेंजर इन्फॉर्मेशन सिस्टम लगाया गया है

ये भी पढ़ें :पूर्व सैनिक के परिजनों से मिलना पड़ा राहुल गाँधी और मनीष सिसोदिया को भारी

  • हर सीट पर एयलाइन की तरह लाइट बार लगी होगी।
  • ये नए कोच दिल्ली से गोरखपुर के बीच शुरू होने जा रही एसी-3 टि‍यर ट्रेन हमसफर में जोड़े जाएंगे।
  • रेलवे के अनुसार बेहतर पैड लगे होने कारण हमसफर ट्रेन की सीटें अन्‍य रेलगाडि़यों की तुलना में ज्‍यादा आरामदेह होंगी।
  • हमसफर एक्‍सप्रेस में प्रत्‍येक बर्थ के साथ मोबाइल और लेपटॉप चार्जिंग पॉइंट रहेगा।
  • रायबरेली की रेल कोच फैक्ट्री में डिजाइन किए गए नए कोच फिलहाल चार ट्रेनों का ही हिस्सा होंगे।
  • पांचवी ट्रेन के लिए कोचों का एक सेट तैयार हो रहा है जो की जल्द आ सकता है।

ये भी पढ़ें :कल कश्मीर का दौरा करेंगे रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर!

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें