भारत द्वारा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक से बौखलाए पाकिस्तान और आतंकवादियों ने पहले रविवार को देर रात साढ़े 10 बजे कश्मीर के बारामुला में आर्मी हेडक्वार्टर में आतंकियों ने हमला किया।
पाकिस्तान द्वारा सीज फायर का उल्लंघन:
- भारत और पाकिस्तान के बीच हालात बिगड़ते ही जा रहे हैं।
- रविवार को रात साढ़े 10 बजे पहले बारामुला में आतंकियों ने हमला किया।
- जिसके बाद सोमवार को सुबह तड़के पाकिस्तान की ओर से एलओसी पर सीजफायर का उल्लंघन किया।
- यह उल्लंघन पंजाब के गुरुदासपुर जिले में किया गया, इस दौरान बीएसएफ की चकरी पोस्ट पर फायरिंग की गयी।
- वहीँ सूत्रों के मुताबिक, चकरी पोस्ट के पास कुछ संदिग्धों को भी देखा गया है।
- बीएसएफ ने इन संदिग्धों पर फायरिंग भी की।
बारामुला में सुरक्षाबलों ने मार गिराए 2 आतंकी:
- बारामुला के आर्मी हेडक्वार्टर में हुए आतंकी हमले के दौरान बीएसएफ ने 2 आतंकी मार गिराए थे।
- बाकी बचे आतंकवादियों को ढूँढने के लिए सेना ने सर्च ऑपरेशन चलाया।
- वहीँ आतंकी हमले में एक बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया है।
- जबकि एक जवान घायल है।
- गौरतलब है कि, सर्जिकल स्ट्राइक के बाद सीमापार से धमकी भरे गुब्बारे भेजे गए थे।
गृह मंत्री की पूरे मामले पर नजर:
- कश्मीर के बारामुला में आतंकी हमले के बाद से गृह मंत्री राजनाथ सिंह लगातार पूरे मामले पर अपनी नजर बनाये हुए हैं।
- वहीँ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी लगातार गृह मंत्री और भारतीय सेना के संपर्क में हैं।
यह भी पढ़ें: चीन ने फिर दिया भारत को झटका, मसूद अजहर को आतंकी घोषित होने से बचाया
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें