जम्मू-कश्मीर में बीते एक लंबे समय से आतंकी गतिविधियों में एक बड़ी मात्रा में इज़ाफा हुआ है. जिसे देखते हुए देश की जनता अपनी सरकार से लगातार सवाल कर रही है. हर कोई अपने माध्यम से सरकार से इन हमलों और सीमा रेखा उल्लंघन पर जानकारी चाहता है. इसे देखते हुए गृह मंत्रालय द्वारा आरटीआई का जवाब दिया गया है. इस आरटीआई में खुलासा किया गया है कि वर्ष 2015 से 16 के बीच हर रोज़ एक बार तो पाकिस्तानी सेना या आतंकियों द्वारा सीमा रेखा का उल्लंघन किया गया है.
2012-16 के बीच 1,142 बार हुए आतंकी हमले :
- जनता द्वारा दाखिल की गयी आरटीआई पर गृहमंत्री ने जवाब देते हुए एक बड़ा खुलासा किया है.
- मंत्रालय ने बताया है कि वर्ष 2015-16 के बीच हर रोज़ पाकिस्तान द्वारा सीमा रेखा का उल्लंघन किया गया है.
- यही नहीं मंत्रालय ने यह भी खुलासा किया है कि वर्ष 2012-16 के बीच 1,142 बार हमला किया गया है.
- इन सभी हमलों में सेना ने अपने करीब 236 जवानों को खो दिया है.
- साथ ही लगभग 90 आम आदमी इन हमलों की भेंट चढ़ गए हैं.
- हालाँकि मंत्रालय ने यह भी बताया है कि इस दौरान इन हमलों में 507 आतंकियों को भी मार गिराया गया है.
- आरटीआई के जवाब के अनुसार वर्ष 2016 में पाकिस्तान द्वारा करीब 449 बार सीमा रेखा का उल्लंघन किया गया है.
- तो वहीँ वर्ष 2015 में इस तरह से संघर्षविराम का उल्लंघन 405 बार किया गया था.
- सेना प्रमुखों की माने तो आज-कल आतंकियों द्वारा सोशल मीडिया का इस्तेमाल भी किया जा रहा है.
- जिसके तहत यदि सेना किसी जगह पर आतंकियों को घेरने पहुंचती है,
- तो सोशल मीडिया के ज़रिये जनता को मैसेज भेज दिया जाता है जिसके बाद वे पत्थरबाजी कर इन ऑपरेशनों में विघ्न डालते हैं.
- पत्थरबाजों द्वारा किये जाने वाले इस अवरोध के चलते सेना के कई जवान गंभीर रूप से घालय हो जाते हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें