जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान की तरफ से युद्ध विराम का उल्लंघन बदस्तूर जारी रखते हुए गोलाबारी की जा रही है। इंटरनेशनल बॉर्डर के पास एक बार फिर से सीजफायर तोड़ कर गोलाबारी करते हुए पाकिस्तान ने सांबा, अर्निया और नौशेरा सेक्टर को निशाना बनाया है ।पाकिस्तान द्वारा की गई फायरिंग में एक लड़की की मौत हो गई है। रामगढ़ के सांबा सेक्टर में पाक ने भारी गोले भी फेंके, जिसमें दो नागरिकों घायल हुए है। वहीँ अर्निया सेक्टर में भी चार लोगों के ज़ख़्मी होने कि सूचना प्राप्त हुइ है ।
सेना चौकियों और गांवों को निशाना बना रहा पाकिस्तान
- सर्जिकल स्ट्राइक का बदला लेने कि जी तोड़ कोशिश में लगा है पाकिस्तान ।
- युद्ध विराम का उल्लंघन करते हुए पाकिस्तान लगातार गोला बारी कर रहा है।
- पाकिस्तान कि तरफ से की जा रही गोलाबारी में सेना की चौकियों और गाँव को निशाना बनाया जा रहा है।
- इंटरनेशनल बॉर्डर के पास सुबह 6.30 पाक ने हमला करते हुए एक बार फिर से सांबा, अर्निया और नौशेरा सेक्टर को निशाना बनाया है।
- रामगढ़ के सांबा सेक्टर में पाकिस्तान द्वारा की गई फायरिंग के चलते एक लड़की की मौत हो गई है।
- वही पाक द्वारा फेंके गए गोले की चपेट में आकर दो स्थानीय लोग घायल भी हुए हैं।
- सांबा से सही ही पाक ने अर्निया सेक्टर में भी गोलाबारी की जसमे चार लोगों के ज़ख़्मी होने कि सूचना प्राप्त हुइ है।
- घायलों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
- नौशेरा सेक्टर में भी सुबह 5.30 बजे से फायरिंग चल रही थी जो की अब थम गई है।
- बीएसफ द्वारा पाकिस्तान की इस फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है ।
ये भी पढ़ें :भोपाल एनकाउंटर: ‘मानवाधिकार’ फिर आतंकियों के बचाव में!