आज चैंपियंस ट्रॉफी का महामुकाबला (champions trophy final) खेला जाना है. भारत और पाकिस्तान 10 साल बाद किसी ICC ट्रॉफी के फाइनल में आमने सामने होंगे। भारत ने इससे पहले 2007 टी-20 विश्व कप में पाक को हराकर ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया था.
चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल आज:
- इंग्लैंड में खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल आज खेला जायेगा.
- भारत ने श्रीलंका के खिलाफ एक मैच गंवाया था.
- वहीँ पाक को लीग मैच मैच में भारत के हाथों शर्मसार होना पड़ा था.
- पूरे क्रिकेट जगत की नजरें आज होने वाले फाइनल मैच पर हैं.
- दोनों देशों के बीच तनाव के बीच खेले जा रहे मैच को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं.
- दोनों देशों के समर्थक अपनी-अपनी टीम के दावे को मजबूत बना रहे हैं.
- लेकिन दबाव में बेहतर खेल दिखाने वाली टीम ही विजेता बनेगी.
- भारत इस ट्रॉफी को जीतकर लगातार दूसरी बार ख़िताब जीतना चाहेगा।
- वहीँ पाक भारत को हराकर ICC ट्रॉफी में हार का मिथक तोड़ने उतरेगा।
- अबतक भारत के आगे पाकिस्तान की टीम ने ICC ट्रॉफी में कुछ खास अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है.
- वहीँ पाक की टीम के फाइनल में पहुंचने को लेकर पाक के पूर्व क्रिकेटर आमिर सोहैल ने भी हैरानी जताई थी.
- उन्होंने कहा था कि फाइनल में पाक का पहुंचना हैरान करने वाला है.