चंडीगढ़ में आज से तीन दिन का ‘गंतव्य पूर्वोत्तर’ 2017 के कार्यक्रम की शुरुआत हो रही है जिसकी मेजबानी चंडीगढ़ कर रहा है. इस कार्यक्रम का लक्ष्य पूर्वोत्तर क्षेत्रों को निवेश में बेहतर दर्जा दिलाना होगा. यह कार्यक्रम सयुंक्त रूप से पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय, भारत सरकार और पीएचडी चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की ओर से आयोजित किया जा रहा है.
कार्यक्रम की जारी हुई विज्ञप्ति
- पीएचडी ने इस कार्यक्रम की एक विज्ञप्ति जारी कर कार्यक्रम का सन्देश दिया है.
- कार्यक्रम पूर्वी क्षेत्रों में स्थित विभिन्न अंगों में सुधार लाना होगा.
- विज्ञप्ति के अनुसार, पर्यटन, कौशल विकास, खाद्य प्रसंस्करण,
- कपड़ा एवं हस्तशिल्प, ग्रामीण जीविका, औषधीय और सुगंधित पौधौं,
- ऑर्गेनिक कृषि तथा बांस उत्पाद आदि क्षेत्रों में कार्य और सुधार के लिए कार्य होंगें.
केन्द्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री जितेन्द्र द्वारा उद्घाटन
- इस तीन दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन आज पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री जितेन्द्र सिंह करेंगें.
- साथ ही वहां मौजूद लोगों को सबोंधित कर इस कार्यक्रम का लक्ष्य बतायेंगें.
- तस्वीर साफ़ है पूर्वी क्षेत्रों का विकास इस कार्यक्रम द्वारा तय किया जाएगा.
- साथ ही इन क्षेत्रों में रोज़गार के नए अवसर लाने पर भी सोचा जाएगा.
- जिससे भारत का विकास हो.इस कार्यकम में आकर्षण का केंद्र प्रदर्शनी भी होगी.
- प्रदर्शनी द्वारा पूर्वोत्तर राज्य की संस्कृति की झलक भी देखने को मिलेगी.