सुकमा में सीआरपीएफ जवानों पर हुए नक्सली हमले में 25 जवान शहीद हुए. पीएम मोदी ने नक्सलियों के इस कृत्य को कायराना बताया. सुकमा नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों को पूरा देश श्रद्धांजलि दे रहा है और जो जवान घायल हुए है उनकी जल्द-से-जल्द ठीक होने की कामना कर रहा है.
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि-
- सुकमा नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों के पार्थिव शरीर को सीएएफ शिविर लाया गया.
- यहाँ उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
- गृहमंत्री राजनाथ सिंह और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमण सिंह ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी.
- राज्य मंत्री हंसराज अहिर ने भी सुकमा में शहीद हुए 25 सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
- रायपुर में गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा.
- राजनाथ सिंह ने इसे कायराना हरकत बताया और कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर कार्यवाई करेंगी.
- इस दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि नक्सल-विरोधी रणनीतियों की समीक्षा की जाएगी.
- उन्होंने बताया कि 8 मई को गृह मंत्रालय की समीक्षा बैठक होगी.
ये जवान हुए हैं शहीद-
[ultimate_gallery id=”71514″]
- बीत दिन लगभग 300 से अधिक नक्सलियों ने सीआरपीएफ जवानों पर हमला किया.
- सीआरपीएफ और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में कई नक्सलियों के मारे जाने की भी खबर है.
- इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ जवान शहीद हुए.
- कई सीआरपीएफ जवान गंभीर रूप से घायल है.
- घायल जवानों का इलाज चल रहा है, पूरा देश इन जवानों की सलामती की कामना कर रहा है.
यह भी पढ़ें: सुकमा नक्सली हमला: पीएम मोदी ने कहा, बेकार नहीं जाएगी जवानों की शहादत!