छत्तीसगढ़ में इन दिनों नक्सलियों व सेना बल के बीच मुठभेड़ के कई किस्से सामने आ रहे हैं. बता दें कि छत्तीसगढ़ नक्सली प्रभावित क्षेत्र माना जाता है. यहाँ आये दिन नक्सली हमले होते रहते हैं. परंतु इन दिनों सेना बल व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबरे लगातार आ रही है. इसी क्रम में बीते दिन राज्य के दातेंवाडा के बुरदुम क्षेत्र में सेना बल व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. बता दें कि इस मुठभेड़ में सेना द्वारा पांच नक्सलियों को मार गिराया गया है. परंतु इसी मुठभेड़ में सेना ने अपने दो जवान भी खो दिए हैं.
स्पेशल टास्क फ़ोर्स, डिस्ट्रिक्ट रिज़र्व गार्ड्स व CRPF द्वारा किया गया ऑपरेशन :
- छत्तीसगढ़ में आये दिन नक्सलियों द्वारा हो रहे हमलों के चलते यहाँ की सेना मुस्तैद हो गयी है.
- आपको बता दें कि बीते समय से सेना द्वारा लगातार इस तरह के ऑपरेशन कराये जा रहे हैं.
- इन मुठभेड़ों में कई बार सेना ने नाक्क्सलियों को या तो मार गिराया है.
- या फिर इन नक्सलियों को ज़िंदा गिरफ्तार किया गया है.
- बीते दिनों कंकर से सेना द्वारा एक इनामधारी नक्सली को गिरफ्तार किया गया था.
- जिसके बाद से इस तरह के ऑपरेशनों को सेना द्वारा कराया जा रहा है.
- आपको बता दें कि ऐसा ही एक ऑपरेशन सेना द्वारा बुरदुम में भी किया गया है.
- बता दें कि इस ऑपरेशन को स्पेशल टास्क फ़ोर्स, डिस्ट्रिक्ट रिज़र्व गार्ड्स व CRPF के जॉइंट प्रयासों से कराया गया है.
- इस ऑपरेशन में सेना बालों द्वारा पांच नक्सलियों को मार गिराया गया है.
- परंतु इस मुठभेड़ के दौरान सेना के दो जवान शहीद भी हो गए हैं.
- आपको बता दें कि मुठभेड़ ख़त्म होने के बाद सेना को भारी मात्रा में हथियार मिले हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#arms-ammulation
#burdum
#Chattisgarh
#chattisgarh encounter
#CRPF
#datewada
#district reserve guards
#joint operation
#killed
#naxalites
#recovered
#special task force
#इनामधारी नक्सली
#ऑपरेशन
#छत्तीसगढ़
#जॉइंट ऑपरेशन
#डिस्ट्रिक्ट रिज़र्व गार्ड्स
#दातेंवाडा
#नक्सली
#बुरदुम
#स्पेशल टास्क फोर्स
#हथियार बरामद