गोरखपुर में ऑक्सीजन की कमी के कारण हुई मासूमों की मौत का गम देश अभी भुला भी नहीं पाया है कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहाँ के अंबेडकर अस्पताल में तीन मासूम को अपनी जान गंवानी पड़ी. इन मौतों का कारण भी ऑक्सीजन की कमी रहा.
मामले में एफआईआर दर्ज-
- रायपुर के अंबेडकर अस्पताल में ऑक्सीजन न मिल पानी के कारण तीन मासूमो को अपनी जान गंवानी पड़ी.
- मामले की शुरुआत जाँच के दौरान सामने आया कि ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों के सो जाने के कारण यह हादसा हुआ.
- हालाँकि ऑक्सीजन सप्लाई के तैनात डॉक्टरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है.
- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने मामले की जाँच के आदेश दे दिए हैं.
गोरखपुर में हुए था बड़ा हादसा-
- ऑक्सीजन की कमी के कारण उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में बड़ा हादसा हुआ था.
- जिसमे 60 से अधिक बच्चों की मौत हो गई थी.
- हालाँकि योगी सरकार ने इस बात से साफ़ इनकार किया था कि बच्चों की मौत ऑक्सीजन की कमी से हुई थी.
- लेकिन ऐसे में यह सवाल उठता है कि आखिर इन मासूमों की मौत हुई तो कैसे हुई.
यह भी पढ़ें: बीआरडी मेडिकल कॉलेज की घटना पर अखिलेश ने किया ‘बड़ा खुलासा’!
यह भी पढ़ें: बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इन्सेफ़ेलाइटीस का हमेशा रहा है कहर!