मध्य प्रदेश में दलित और गरीब के उत्पीड़न का किस्सा आम बात हैं, मगर बुंदेलखंड क्षेत्र के छतरपुर जिले से जो मामला सामने आया है, वह झकझोर देने वाला है। यहां एक दबंग ने 6 साल की मासूम दलित बच्ची को हाथों से मैला उठाने को मजबूर कर दिया। बता दें बीते 18 अगस्त को सतना में एक दंपत्ति ने जब एक ऊंची जाति के यहां बंधुआ मजदूरी करने से इंकार कर दिया तो महिला की नाक ही काट दी गई।
यह भी पढ़ें… बंधुआ मजदूरी करने से किया इनकार तो काट दी महिला की नाक!
पुलिस ने दर्ज की शिकायत :
- पीड़ित के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने अनुसूचित जाति, जनजाति अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
- पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी फरार है।
- कहा लवकुशनगर के गुधौरा गांव में सोमवार को शासकीय प्राथमिक पाठशाला में नत्थू अहिरवार की बेटी पहली कक्षा में पढ़ने है।
- विद्यालय में शौचालय न होने की स्थिति में खाली स्थान पर शौच के लिए जाना पड़ा।
- इसे गांव के दबंग पप्पू सिंह ने देखा तो वह बालिका पर भड़क उठा।
- ग्रामीणों के अनुसार, पप्पू ने बालिका से हाथों से मैला उठाकर दूसरे स्थान पर फेंकने को कहा।
- पहले बालिका काफी रोई, मगर बाद में उसने मैला अपने हाथों से उठाकर फेंका।
- बालिका ने अपने परिजनों को घटना बताई तो ग्रामीण बड़ी संख्या में थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई।
- लवकुशनगर के थाना प्रभारी जेड.वाई. खान ने इस संबंध में जानकारी दी।
- बताया कि आरोपी के खिलाफ एससीएससी एक्ट और किशोर अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है, आरोपी की तलाश जारी है।
यह भी पढ़ें… हरदोई में बलात्कार के बाद महिला की काटी नाक!