छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा इलाके में आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से 6 जवान शहीद हो गए हैं. शहीद जवानों में 3 छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स जबकि 2 जवान जिला पुलिस के बताए जा रहे हैं.
नक्सली हमले में 6 जवान शहीद:
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में आईडी धमाके में 6 जवान शहीद हो गए हैं।
यह धमाका छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा स्थित चोलनार गांव में पुलिस की गाड़ी में हुआ, जहां छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स के 3 जवान और जिला पुलिस के दो जवान शहीद हो गए।
वहीं इस धमाके में 2 जवान बुरी तरह से घायल हो गए हैं।
घायलों को पास के अस्पताल में भेजा गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
दंतेवाड़ा के चोलनार गांव में हुआ ब्लास्ट:
बताया जा रहा है कि पुलिस पार्टी रविवार सुबह दंतेवाड़ा के चोलनार गांव में सर्चिंग ऑपरेशन के लिए निकली थी.
इस दौरान उनका वाहन बारूदी सुरंग की चपेट में आ गया.
नक्सलियों ने सुरक्षाबलों और पुलिस पार्टी की निशाना बनाने के लिए वहां पहले से बारूदी सुरंग बिछा रखा था.
इस घटना में दो जवान गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जिले के एसपी ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि नक्सलियों की तलाशी और धरपकड़ की कोशिशें तेज कर दी गई हैं. बताया जा रहा है कि वाहन में पुलिस के 7 जवान थे. घटना के बाद नक्सलियों ने जवानों के इंसास राइफल लूट लिया और मौके से फरार हो गए.