छत्तीसगढ़ के दुर्ग और बेमेतरा जिले में 250 गायों की मौत का मामला सामने आने के बाद 9 अफसरों पर इसकी गाज गिरी है। राज्य के कृषि एवं पशुपालन मंत्री ने विभाग के नौ अफसरों को निलंबित कर दिया है और उन्हें ‘कारण बताओ’ नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।
यह भी पढ़ें… राजस्थान में गौसेवा के लिए जुटाए गए 151 करोड़ रुपये!
बड़ी संख्या में हुई गायों की मौत :
- दुर्ग के धमधा विकासखंड के ग्राम राजपुर स्थित शगुन गोशाला,
- बेमेतरा जिले के साजा विकासखंड के ग्राम गोडमर्रा स्थित फूलचंद गोशाला,
- साजा क्षेत्र के ही ग्राम रानों स्थित मयूरी गोशाला में बड़ी संख्या में गायों की मौत हुई है।
- इस मामले में मंत्री अग्रवाल ने पशुपालन विभाग के निदेशक डॉ. एस.के. पांडे को 19 अगस्त की सुबह तक रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए थे।
यह भी पढ़ें… यूपी में उठी आवाज, गाय को मिले ‘राष्ट्रीय माता’ का दर्जा!
रिपोर्ट में सामने आई भारी अनिमितता :
- शनिवार सुबह रिपोर्ट आया, जिसमें पाया गया कि गोशालाओं में गंभीर अनिमितताएं थीं।
- इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारी लापरवाह बने रहे।
- इसलिए भाजपा शासित राज्य की गोशालाओं में 250 गायों की मौत के रूप में बड़ी घटना सामने आई।
यह भी पढ़ें… कानपुर गौशाला में बदइंजामी से हुई दो गाय और एक बैल की मौत!
निलंबित अफसरों के नाम :
- कृषिमंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने जिन 9 अफसरों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए हैं, उनके नाम ये रहे-
- कृषि सचिव को दुर्ग जिले के उपनिदेशक (पशुपालन) डॉ. एम.के. चावला,
- बेमेतरा के उपनिदेशक (पशुपालन) डॉ. ए.के. सिंह,
- धमधा क्षेत्र के वीएएस डॉ. सत्यम मिश्रा व डॉ. भारतेश शर्मा,
- एवीएफओ एलएस सोरी,
- साजा क्षेत्र के वीएएस डॉ. एम.एन. झा,
- डॉ. पुष्पराज खटकर,
- एवीएफओ के.के. ध्रुव और एलडी चंद्राकार हैं।
- मंत्री बृजमोहन अग्रवाल हालांकि इन दिनों अध्ययन यात्रा के क्रम में इजराइल में हैं।
- वह वहीं से इस मामले पर नजर बनाए हुए हैं।
यह भी पढ़ें… गौरक्षा के नाम पर गुंडागर्दी करने वालों को सजा मिलनी चाहिए- पीएम मोदी!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें