Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

नक्सलियों ने बम से उड़ाई बस,2 जवान शहीद 6 घायल

छत्तीसगढ़ में बीजापुर के कुटरू और फरेसगढ़ के बीच जवानों से भरी बस को नक्सलियों ने ब्लास्ट करके उड़ा दिया. इस घटना में डीआरजी के 2 जवान शहीद हो गये और 6 घायल हो गये हैं. इसमें से 3 की हालत गंभीर है. इससे पहले आज ही महादेव घाट में नक्सलियों के सीरियल ब्लास्ट में एक सीआरपीएफ का जवान घायल हो गया था। इस दौरान एक यात्री बस बाल-बाल बच गई। इलाके में कई यात्रियों के फंसे होने की आशंका है। गौतलब है कि सूबे में ऐसे हालत के बीच 14 अप्रैल को बीजापुर में पीएम मोदी का दौरा प्रस्तावित है।

प्रधानमंत्री 14 अप्रैल को बीजापुर के दौरे पर:

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में आज नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर पुलिस बस को क्षतिग्रस्त कर दिया है। इस घटना में दो पुलिस जवान शहीद हो गए हैं तथा पांच अन्य घायल हुए हैं।

राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बीजापुर जिले के कुटरू थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोदमा गांव के करीब नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर पुलिस बस को क्षतिग्रस्त कर दिया है। इस घटना में बस में सवार डीआरजी के दो जवान शहीद हो गए हैं तथा पांच अन्य घायल हुए हैं।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि डीआरजी के दल को नक्सल विरोधी अभियान में रवाना किया गया था। जवान बस में सवार थे। जब बस गोदमा गांव के करीब पहुंची तब नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया। बस में कम से कम 30 जवान सवार थे। विस्फोट से बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है।

अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद अतिरिक्त पुलिस दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया तथा शवों और घायलों को वहां से निकाला गया। घायल जवानों को बीजापुर जिले के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इस जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 तारीख को आयुष्मान भारत योजना की शुरूआत करेंगे। प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान तेज कर दिया गया है। वहीं नक्सलियों का उत्पात भी जारी है। नक्सलियों ने आज सुबह ही जिले के बीजापुर से भोपालपटनम मार्ग पर ​स्थित महादेव घाट के करीब लगातार दो बारूदी सुरंग में विस्फोट किया तथा पुलिस दल पर गोलीबारी की थी।

Related posts

पाक BAT ने LoC पर किया हमला, इंडियन आर्मी ने दो जवानों को मार गिराया!

Namita
7 years ago

भारी तनाव के बीच हरियाणा के पूर्व सीएम ने की ये अपील

Deepti Chaurasia
7 years ago

सजा के नाम पर 88 छात्राओं से उतरवाए गए कपड़े

Praveen Singh
7 years ago
Exit mobile version