छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो माओवादियों की मार गिराया.
सुकमा में सुरक्षाबलों को मिली सफलता-
- छत्तीसगढ़ के सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई.
- नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो माओवादियों की मौत हो गई.
- ख़बरों के अनुसार दोनों माओवादियों के पास से कुछ हथियार भी बरामद हुए है.
यह भी पढ़ें: क्या है नक्सल क्षेत्र में चंदौली पुलिस की नेक पहल!
5 नक्सलियों की हुई थी गिरफ्तारी-
- 12 अगस्त को पुलिस ने नक्सल प्रभावित सुकमा जिले से 5 नक्सलियों को गिरफ्तार किया था.
- अधिकारियों के मुताबिक़ तोंगपाल थाना क्षेत्र में जिला बल और डीआरजी के संयुक्त दल को गश्त के लिए रवाना किया गया था.
- दल जब उस क्षेत्र में था तब उन्हें नक्सली गतिविधि की जानकारी मिली.
- इसके बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर 5 नक्सलियों को गिरफ्तार किया था.
- इसे सुकमा पुलिस की बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा हुई.
- बता दें कि छत्तीसगढ़ का सुकमा जिला नक्सल प्रभावित क्षेत्र है.
- छत्तीसगढ़ पुलिस और सीआरपीएफ मिलकर नक्सलियों के खत्म करने में जुटी है.
यह भी पढ़ें: बिहार: नक्सलियों ने की 3 लोगों की निर्मम हत्या!
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: सेना का नक्सलियों पर सबसे बड़ा ‘प्रहार’
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें