यूपी के मुख्यमंत्री के संसदीय क्षेत्र गोरखपुर स्थित बीआरडी अस्पताल में आक्सीजन सप्लाई ठप (oxygen supply stopped) होने से बच्चों की मौत की संख्या 30 हो गई है!, जबकि सरकार इन मौतों को आक्सीजन की कमी से मरने वालों की संख्या बताने से इंकार कर रही है.
सरकार क्यों नही बता रही सही आंकड़ें:
बताया जा रहा है कि 69 लाख रुपये का भुगतान न होने की वजह से फर्म ने ऑक्सीजन की सप्लाई ठप करने की चेतावनी दी थी.
- लिक्विड ऑक्सीजन तो गुरुवार से ही बंद थी और आज सारे सिलेंडर भी खत्म हो गए।
- मरीजों की मौत से गोरखपुर में हाहाकार मचा हुआ है।
- इमरजेंसी आक्सीजन गाड़ी से कुछ की जान बची है लेकिन बीआरडी मेडिकल कॉलेज घटना को छिपाने में जुटा हुआ है।
- मासूम बच्चों के परिजन छाती पीट-पीटकर रो रहे थे.
- आनन-फानन में उनको शव लेकर वहां से हटाने की ख़बरें आ रही है.
- डरे हुए तीमारदार कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं.
- गोरखपुर में चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है.
- स्वस्थ विभाग और जिला प्रशासन के भी इस घटना से हाथपांव फूल गए हैं.
भाजपा सांसद ने भी लगाये BRD पर आरोप:
- भाजपा के सांसद कमलेश पासवान ने भी BRD पर आरोप लगाये हैं.
- उनका कहना है कि मेडिकल कॉलेज की लापरवाही के कारण कल से आज तक 30 मौतें हुई हैं.
- उन्होंने कहा कि जाँच करायी जाएगी और दोषियों को नहीं छोड़ा जायेगा.
- वहीँ आशुतोष टंडन ने भी यही बातें कहीं कि जाँच कमिटी बना दी गई है.
- 24 घंटे में जाँच रिपोर्ट देने के आदेश दिए गए हैं.
अखिलेश यादव ने किये योगी सरकार से सवाल:
वहीँ इस मामले में अखिलेश यादव ने भी योगी सरकार को कठघरे में खड़ा किया है. उन्होंने मरने वालों के लिए मुआवजा माँगा है और कहा है कि इसकी जाँच होनी चाहिए. जबकि उन्होंने ये भी कहा है कि बिना पोस्टमार्टम के शव परिजनों को देकर वहां से भगा दिया गया.
मृतकों के परिजनों को लाश देकर भगा दिया गया, मृतक का पोस्टमार्टम तक नहीं हुआ है, भर्ती कार्ड भी गायब कर दिया गया है । अत्यन्त दुखद ।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 11, 2017
जबकि कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद और प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर भी कल BRD जाकर वहां के हालात का जायजा लेंगे.
शासन ने दिया ये बयान
- प्रमुख सचिव सूचना अवनीश अवस्थी का बयान गोरखपुर मेडिकल कालेज में ऑक्सीजन की आपूर्ति बन्द होने से कोई मौत नहीं हुई।
- कुल 7 लोगों की मौत हुई है।
- अवनीश अवस्थी ने बताया कि मैंने गोरखपुर के डीएम् से बात की है।
- डीएम ने मुझे पूरी जानकारी दी है इंशेफलाइटिस से 2 मौत हुई हैं, कुल 7 लोगो की मौत हुई है।
- गोरखपुर के बी0आर0डी0 मेडिकल काॅलेज में आॅक्सीजन की कमी के कारण किसी रोगी की मृत्यु नहीं हुई.
- उन्होंने बताया कि आॅक्सीजन की कमी से पिछले कुछ घण्टों में मेडिकल काॅलेज में भर्ती कई रोगियों की मृत्यु हो जाने के सम्बन्ध में कतिपय समाचार चैनलों में प्रसारित समाचार भ्रामक हैं.
- जिलाधिकारी मेडिकल काॅलेज में मौजूद रहकर स्थिति पर नजर रखे हुए हैं.
- वहीं गोरखपुर के बी0आर0डी0 मेडिकल काॅलेज में आॅक्सीजन की कमी के कारण किसी रोगी की मृत्यु नहीं हुई है.
- यह जानकारी आज यहां देते हुए राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि आॅक्सीजन की कमी से पिछले कुछ घण्टों में मेडिकल काॅलेज में भर्ती कई रोगियों की मृत्यु हो जाने के सम्बन्ध में कतिपय समाचार चैनलों में प्रसारित समाचार भ्रामक हैं.
- उन्होंने बताया कि इस समय गोरखपुर के जिलाधिकारी मेडिकल काॅलेज में मौजूद रहकर स्थिति पर नजर रखे हुए हैं.
क्या है पूरा मामला?
- बीआरडी मेडिकल कालेज में इंसेफेलाइटिस का इलाज कराने आये मरीजों को ऑक्सीजन नहीं मिल सकी.
- कल 23 मरीजों के और आज यानी 11 अगस्त को 7 मरीजों के मरने की पुष्टि डीएम ने भी की थी.
- बता दें कि मेडिकल कालेज के नेहरु अस्पताल में सप्लाई करने वाली फर्म का 69 लाख रुपए का भुगतान बकाया था.
- जिसके चलते गुरुवार शाम को फर्म ने अस्पताल में लिक्विड ऑक्सीजन की आपूर्ति ठप करने की ख़बरें थीं.
- वहीँ बड़ी संख्या में मौत की ख़बरें बाहर आने पर सरकार इसका खंडन करती दिखाई दे रही है.
- मंत्री आशुतोष टंडन ने कहा कि केवल 7 की मौत हुई और ओक्सीजन की कमी से नहीं हुई.
- गुरुवार से ही मेडिकल कालेज में जम्बो सिलेंडरों से गैस की आपूर्ति की जा रही है.
BRD जुटा लीपापोती में:
- बीआरडी मेडिकल कालेज में दो साल पहले लिक्विड आक्सीजन का प्लांट लगाया गया था.
- फ़िलहाल (oxygen supply stopped) जिम्मेदार अधिकारी पूरे मामले की पड़ताल कर रहे हैं.
- DM राजीव रौतेला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि कल रात में आक्सीजन की कमी जरुर हुई थी.
- मगर आक्सीजन की कमी से किसी की मौत नही हुई है.
- मौतों की संख्या को लेकर सरकार खंडन कर रही है जबकि BRD भी लीपापोती में लगा है.
नही संभल रहा चिकित्सा शिक्षा मंत्री से चिकित्सा विभाग :
- चिकित्सा शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन से नहीं संभल पा रहा है उनका विभाग.
- अभी कुछ दिन पहले ही लखनऊ के KGMU में अस्पताल प्रशासन की लापरवाही से एक बहुत बड़ी दुर्घटना हुई थी.
- जिसके बाद चिकित्सा सेवाओं को और बेहतर बनाने की बात कही गई थी.
- मगर उसके बावजूद भी मंत्री आशुतोष टंडन ने कोई गंभीरता नही दिखाई.
- जिसके चलते आज मुख्यमंत्री के गढ़ गोरखपुर में ताजा जानकारी के अनुसार 30 घरों में मातम पसर गया है.
सरकार की तरफ से प्रमुख सचिव सूचना ने दिया बयान:
- प्रमुख सचिव सूचना अवनीश अवस्थी सरकार की तरफ से अपना पक्ष रखते हुए कहा कि, गोरखपुर मेडिकल कालेज में ऑक्सीजन की आपूर्ति बन्द होने से नहीं हुई कोई मौत!
- कुल 7 लोगों की हुई है मौत, मैंने गोरखपुर के DM से की है बात, डीएम ने मुझे पूरी जानकारी दी.
- जिलाधिकारी मेडिकल काॅलेज में मौजूद रहकर स्वयं स्थिति पर नजर रखे हुए हैं!
सरकारी आकंड़ों में क्यों है विरोधाभास?
- वहीँ दूसरी तरह पिछले 5 दिनों में BRD मेडिकल कॉलेज में हुई मौतों को लेकर बेहद चौकाने वाले आंकड़ें सामने आये हैं.
- BRD मेडिकल कॉलेज की एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले 5 दिनों ने 60 मौतें हुईं हैं.
- इस रिपोर्ट में ये भी लिखा गया है कि 100 आक्सीजन के सिलेंडरों को मेसर्स मोदी फार्मा भरने के लिए भेजा गया था.
- उन 100 सिलेंडरों की 11.8.17 की रात्रि 11 बजे मेडिकल कॉलेज पहुंचे की उम्मीद जताई गई है.