चीन और पाकिस्तान हमेशा से ही भारत के लिए ख़तरा बने रहे हैं परंतु अब चीन जो कदम उठाने जा रहा है उसका सीधा प्रभाव भारतीय सुरक्षा पर पड़ने वाला है. आपको बता दें कि चीन अब पाकिस्तान में अपना आर्मी बेस बनाने की तैयारी में है, जिसके बाद इससे भारत को एक बहुत बड़ा ख़तरा हो सकता है.
चीन अपने पुराने मित्र देशों में बना रहा आर्मी बेस :
- अफ्रीका के जिबूती में अपना सैन्य बेस तैयार करने के बाद चीन अब पाकिस्तान की ओर रुख कर रहा है.
- आपको बता दें कि चीन उन देशों में अपनी सेना के बेस बना रहा है जिनसे उसके पुराने संबंध हैं.
- साथ ही उसने ऐसा करने के लिए उन देशों को चुना है जिनसे उनके राजनैतिक संबंध भी हैं.
- इसी क्रम में अब चीन के अपना बेस बनाने के लिए पाकिस्तान को चुना है.
- परंतु चीन के इस निर्णय से सबसे ज्यादा जिसको नुक्सान होगा वह है भारत.
- ऐसा इसलिए क्योकि पाकिस्तान में आर्मी बेस होने के चलते उन्हें और तकनीकीकरण मिलेगा.
- यह विकास भारत के लिए किसी भी हाल में अच्छा साबित नहीं होगा.
- यही नहीं भारत जो पहले ही आतंक की समस्या से जूझ रहा है उसके लिए यह एक और समस्या बन गया है.
- बता दें कि चीन के भारत से संबंध कुछ ख़ास अच्छे नहीं हैं,
- ऐसे में उसका पाकिस्तान से हाथ मिलना भारत के लिए दोगुनी समस्या बन सकता है.
- आपको बता दें कि चीन एक विकाशील देश है जिसकी तकनीक और युद्ध नीतियाँ भी काफी अलग हैं.
- ऐसे में भारत को दो तरफ से अपनी सुरक्षा के इंतजामों के बारे में सोचना होगा.
- ऐसा इसलिए क्योकि एक बार पाकिस्तान में चीन ने अपने बेस तैयार कर लिए तो भारत की सीमाओं पर असुरक्षा दो गुनी हो सकती है.
- इस मामले में भारत सरकार का क्या रुख होगा यह तो समय बतायेगा परंतु फिलहाल यह एक समस्या के अलावा और कुछ नहीं है.
यह भी पढ़ें : 17 जुलाई को होगा राष्ट्रपति पद के लिए मतदान: चुनाव आयोग