सिक्किम में जारी तनाव के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ब्रिक्स देशों की बैठक में हिस्सा लेने बीजिंग जाएंगे। यह जानकारी गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने दी।
यह भी पढ़ें… डोकलाम से पहले हटाए अपनी सेना, सुषमा ने चीन को चेताया!
अजीत डोभाल लेंगे ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा :
- गोपाल बागले ने कहा कि चीन के साथ बातचीत के लिए डिप्लोमेटिक चैनल खुले हुए हैं।
- उन्होंने कहा कि इस मामले में भारत के रुख में निरंतरता है, हम लगातार बातचीत पर जोर दे रहे हैं।
- आगे उन्होंने इस मसले पर संवेदनशील जानकारियां शेयर नहीं की जा सकती।
मतभेद को विवाद का विषय नहीं बनाना चाहिए :
- बागले ने कहा कि भारत चीन के साथ सैन्य गतिरोध पर दुनिया भर के नेताओं के साथ बातचीत कर रहा है।
- भारत की कोशिश चीन के साथ सीमा विवाद से जुड़े हर मसले का शांतिपूर्ण हल तलाशना है।
- भारत और चीन के बीच किसी भी तरह के मतभेद को विवाद का विषय नहीं बनाना चाहिए।
- बागले ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ब्रिक्स देशों के सम्मेलन में हिस्सा लेने तय कार्यक्रम के मुताबिक ही जाएंगे।
यह भी पढ़ें… ब्रिक्स सम्मलेन : रूस के साथ अब अमेरिका ने भी साधी चुप्पी!
भूटान के साथ हमारा सांस्कृतिक रिश्ता :
- गोपाल बागले ने कहा कि भूटान के साथ हमारा सांस्कृतिक रिश्ता है, उस मुद्दे पर हमें चीन से कोई खतरा नहीं है।
- चीन के साथ विवाद को सुलझाने के लिए डिप्लोमेटिक तरीके से बात होगी।
- विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि एनएसए अजीत डोभाल अगले माह ब्रिक्स की बैठक में हिस्सा लेने बीजिंग जाएंगे।
- उन्होंने कहा कि भारत शांतिपूर्वक डोकलाम मुद्दे को सुलझाना चाहता है।
- क्रॉस बॉर्डर के मुद्दे पर हमने पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मंच पर बेनकाब किया है।
- बागले ने कहा कि हमने पाकिस्तान से कहा है कि उसकी सेना की ओर से हमारे नागरिकों को निशाना बनाया जा रहा है।
- इसी महीने हमारे 4 जवान भी शहीद हुए हैं।
- बता दें कि ये सम्मेलन 27 जुलाई से 28 जुलाई तक आयोजित किया जा रहा है।
- इसकी मेजबानी चीन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार यांग जेइची कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें… ब्रिक्स : भारत के पुराने दोस्त ने बदला रुख, साधी चुप्पी!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें