चीन की सरकारी मीडिया ने एक बयान दिया है, जिसके तहत बीजिंग का मुकाबला करने के लिए यदि वियतनाम के साथ भारत अपने सैन्य संबंध मजबूत करने का कोई कदम उठाता है तो इससे क्षेत्र में ‘गड़बड़ी’ पैदा होगी तथा चीन हाथ पर हाथ धरकर नहीं बैठेगा.
भारत वियतनाम को आकाश मिसाइलें बेचने की बना रहा योजना :
- चीन की सरकारी मीडिया ने यह बात एक रिपोर्ट के परिप्रेक्ष्य में कही है.
- जिसके तहत भारत वियतनाम को सतह से हवा में वार करने वाली आकाश मिसाइलें बेचने की योजना बना रहा है.
- जिसपर चीन की चिंताओं को रेखांकित करते हुए ग्लोबल टाइम्स में में एक लेख लिखा गया है,
- जिसके तहत यदि भारत सरकार रणनीतिक समझौते या बीजिंग के खिलाफ प्रतिशोध की भावना से वियतनाम के साथ असल में अपने सैन्य संबंधों को मजबूत करती है,
- तो इससे क्षेत्र में गड़बड़ी पैदा होगी और चीन हाथ पर हाथ धरे नहीं बैठेगा’.
- इसमें यह भी कहा गया कि मिसाइलों की आपूर्ति ‘सामान्य हथियार बिक्री के रूप में होनी है,
- जिसे भारतीय मीडिया में अब तक चीन के खतरे से निपटने के लिए एक जवाब के रूप में बताता रहा है’.
- ग्लोबल टाइम्स ने यह बात इन खबरों का हवाला देते हुए कही कि नई दिल्ली का यह कदम चीन द्वारा भारत को परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) का सदस्य बनने से रोकने
- साथ ही जैश ए मोहम्मद के आतंकी मूसद अजहर पर संयुक्त राष्ट्र से प्रतिबंध लगाने के भारत के प्रयासों में चीन द्वारा अडंगा लगाए जाने के जवाब में है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Akash missile system
#china over india to sell akash missile to vietnam
#Global times
#India
#india to sell akash missile to veitnam
#india to sell akash missile to vietnam
#veitnam
#भारत वियतनाम को आकाश मिसाइलें बेचने की बना रहा योजना
#वियतनाम के साथ भारत अपने सैन्य संबंध मजबूत
#सतह से हवा में वार करने वाली आकाश मिसाइलें