कश्मीर मुद्दे के अंतर्राष्ट्रीयकरण करने की पाकिस्तान की कोशिशें हर बार विफल रही है। फिर भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आ रहा है। लेकिन पाकिस्तान को बड़ा झटका तब लगा जब उसके सबसे करीबी दोस्त चीन ने उसे करारा जवाब दिया। चीन कश्मीर मुद्दे के अंतर्राष्ट्रीयकरण करने के लिए शंघाई कॉरपोरेशन ऑर्गेनाइजेशन (SCO) का इस्तेमाल नहीं कर सकता है।
भारत-पाकिस्तान मिलकर सुलझाएंगे कश्मीर विवाद –
- पाकिस्तान काफी समय से अंतर्राष्ट्रीय मंच पर कश्मीर मुद्दे को उछालने की कोशिश कलर रहा है।
- लेकिन पाकिस्तान की यह कोशिश विफल रही है।
- अब पाकिस्तान के सबसे करीबी दोस्त चीन ने भी इस मुद्दे पर उसे करारा जवाब दिया है।
- चीनी मीडिया ने कहा है कि कश्मीर मुद्दे के अंतर्राष्ट्रीयकरण करने के लिए शंघाई कॉरपोरेशन ऑर्गेनाइजेशन (SCO) का इस्तेमाल नहीं कर सकता है।
वीडियो: बेलगाम थानेदार सैनिक से बोला- तुम कश्मीर में पत्थर खाओ, फिर यहां भी मारेंगे!
- चीन ने साफ़ किया कि यह संगठन कश्मीर मुद्दे के अंतर्राष्ट्रीयकरण करने का समर्थन कतई नहीं करेगा।
- इस मामले का भारत का कहना है कि यह द्विपक्षीय मामला है, इसे भारत और पाकिस्तान मिलकर सुलझायेंगे।
- बता दें कि अभी तक पाकिस्तान को यह लगता था कि कश्मीर मुद्दे के अंतर्राष्ट्रीयकरण करने की उसकी कोशिशों में चीन उसका साथ देगा।
- लेकिन चीन का इस मुद्दे से दूरी बना लेना पाकिस्तान के लिए एक बड़ा झटका ।
सीमा पर तनाव को लेकर आर्मी चीफ ने कहा, पाक के साथ सभी विकल्प खुले!
- मालूम हो कि बृहस्पतिवार से छह सदस्यीय SCO समिट शुरू हो रहा है।
- इस समिट में भारत और पाकिस्तान को नए सदस्य के रूप में शामिल करने की औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी।
- चीन विशेषज्ञों का कहना है कि SCO समिट भारत और पाकिस्तान की लड़ाई का मंच नहीं होगा।
- बता दें कि यह संगठन चीन के प्रभुत्व वाला है.
यह भी पढ़ें: राजस्थान: बाड़मेर सीमा पर 2 महिलाओं सहित 5 पाकिस्तानी नागरिकों गिरफ्तार!
यह भी पढ़ें: Exclusive: सेना ने जारी किया नौशेरा में पाक पोस्ट तबाह करने का वीडियो!