भारत और चीन के बीच जारी कड़वाहट और गहराती जा रही है.चीन ने भारत को नीचा दिखाने के लिए नयी नीति बनाई है.चीन में रह रहे भारतीयों का सहारा लेकर चीन भारत पर हमला बोल रही है.
गौरव त्यागी के अनुसार भारत में गम्भीर समस्याएं
- चीन की राष्ट्रवादी राज्य मीडिया ने भारत को बदनाम करने की नई तकनीक बनाई है.
- पीपुल्स डेली में रविवार को छपे एक लेख में गौरव ने भारत को लेकर एक तीखी टिपण्णी की.
- भारत को सत्तर साल पहले आजादी मिली थी.
- पर देश में अभी भी विकास नहीं हो पाया है.कुपोषण,शौचालय की समस्या बहुत अहम है.
- भारत में हिंसा बलात्कार और मर्डर बहुत आम है.
- सुबह सुबह खिड़की खोलिए और इंक्रेडिबल इंडिया में खुले में शौच करते लोगों को देखिए.’
भारत का नाम बदलकर बैकवर्डिस्तान रख देना चाहिए
- अपने लेख में भारत को चीन से हर मामले में पीछे बताया है.
- भारत का नाम बदलकर बैकवर्डिस्तान रखना चाहिए कुछ इस तरह की टिप्पणी भी की गयी है.
- भारत में लडकियों का केवल उत्पीड़न होता है.
- लड़कियों को अपने पसंद का जीवन साथी चुनने का कोई हक़ नहीं है.
- पीपुल्स डेली में छपे इस लेख में भारत के अविकसित होने पर तीखी टिप्पणी की गयी.
- साथ ही भारत को चीन का पड़ोसी देश होने के बावजूद काफी पीछे बताया.