देश का ड्राई स्टेट कहा जाने वाले गुजरात में शराबबंदी पर क़ानून लागू है। लेकिन शराबबंदी के इस कानून की धज्जियाँ उड़ा रहे हैं बड़े-बड़े बिजनेसमैन और रसूखदार लोग। शराबबंदी के बीच गुरुवार देर रात गुजरात में वडोदरा के भीमपुरा इलाके के एक फार्महाउस में शराब पार्टी का दौर जारी था। पुलिस ने जब इस फार्महाउस पर छापा मारा तो इस छापे में 200 से ज्यादा नामी बिजनेसमैन और रसूखदार शख्स पकड़े गए। इस रसूखदार लोगों में आईपीएल के पूर्व कमिश्नर चिरायु अमिन भी शामिल थे।
शराबबंदी के कानून की धज्जियाँ उड़ा रहे नामी बिजनेसमैन और रसूखदार शख्स
- गुजरात को ड्राई स्टेट कहा जाता है क्यों कि यहाँ शराबबंदी पर क़ानून लागू है।
- लेकिन बड़े बड़े नामी बिजनेसमैन और रसूखदार शख्स इस कानून की धज्जियाँ उड़ा रहे हैं।
- बता दें कि गुरुवार देर रात वडोदरा के भीमपुरा इलाके के एक फार्महाउस में शराब पार्टी का दौर जारी था।
- अखंड नामक इस आलीशान फार्महाउस पर हाई-प्रोफाइल पार्टी की सूचना जब पुलिस को मिली।
- तो पुलिस ने इस फार्महाउस पर छापा मारा।
- पुलिस की अचानक कार्रवाई से वहां हड़कंप मच गया।
- छापे में पुलिस ने 200 से ज्यादा नामी बिजनेसमैन और रसूखदार लोगों पकड़ा।
- इन्हीं रसूखदार लोगों में आईपीएल के पूर्व कमिश्नर और अलेम्बिक फार्मास्युटिकल्स के मालिक चिरायु अमिन भी शामिल थे।
- इसके अलावा पुलिस ने इस छापे में कई महिलाओं को भी पकड़ा।
- पकडे जाने के बाद इन लोगों ने पुलिस को अपने रसूख का प्रभाव दिखाते हुए उनपर दबाव बनाने की कोशिश की।
- जिसका पुलिस पर कोई प्रभाव नही पड़ा।
- हालांकि पुलिस ने नशे में धुत चिरायु अमिन को मीडिया की नजरों से बचाकर एक जीप के अंदर सुला दिया।
- इसके बाद फार्महाउस के अंदर खड़ी सभी गाड़ियां भी जब्त कर लिया गया।
- पुलिस को मौके से 10 पेटी विदेशी स्कॉच भी मिली है।
- बता दें कि पुलिस ने पकड़े गए सभी लोगों का ब्लड टेस्ट करवाने का फैसला किया है।
- ज्ञातव्य हो की गुजरात सरकार की ओर से नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की अधिसूचना जारी की गई है।
- जिसके बाद से पुलिस की इस कार्रवाई को गुजरात का सबसे बडी रेड माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें :अंदमान में महसूस किये गए भूकंप के झटके, 4.5 की तीव्रता हुई रिकॉर्ड!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें