भारत के नवनिर्वाचित मुख्य न्यायाधीश जे एस खेहर ने जजों की संख्या कम होने पर अपनी चिंता जताई है. साथ ही कहा है कि इस वजह से सुप्रीम कोर्ट का कामकाज प्रभावित हो रहा है.
31 निर्धारित जजों में से 23 जज हैं मौजूद :
- भारत के नवनिर्वाचित मुख्य न्यायाधीश जे एस खेहर ने जजों को लेकर हो रही कमी पर अपनी चिंता जताई है.
- उन्होंने कहा है कि इस कमी से सुप्रीम कोर्ट का कामकाज प्रभावित हो रहा है.
- साथ ही कहा कि बाकी जजों की नियुक्तियों की कोशिश की जाएगी.
- चीफ जस्टिस खेहर ने यह बात उस समय कही जब सीनियर एडवोकेट राजीव धवन ने अंतर राज्य विवाद से जुड़े एक मामले में जल्द सुनवाई की मांग की.
- मुख्य न्यायाधीश और जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ की एक पीठ ने कहा कि जजों की इतनी कमी है,
- जिसके चलते इससे सुप्रीम कोर्ट का रोजमर्रा का काम प्रभावित हो रहा है.
- लेकिन हम जजों की संख्या जल्द ही बढ़ाएंगे.
- साथ ही कहा कि इस महीने के आखिर तक इंतजार करें.
- मुख्य न्यायाधीश की इस टिप्पणी से सुप्रीम कोर्ट में जजों की संख्या बढ़ाने के संकेत मिले रहे हैं.
- गौरतलब है कि हाल ही में रिटायर हुए चीफ जस्टिस टी एस ठाकुर ने भी ज्यूडीशियरी में भर्ती का मुद्दा उठाते रहे थे.
- आपको बता दें कि ठाकुर सुप्रीम कोर्ट में जजों की संख्या बढ़ा कर 23 तक ले जा चुके थे.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें