[nextpage title=”आप पार्षद की पिटाई ” ]
रामलीला मैदान में आज सियासी लीला तब सामने आई जब आम आदमी पार्टी के पार्षद और बीजेपी के पार्षदों में झड़प हो गई। बीजेपी के निगम पार्षद ने इस दौरान AAP के निगम पार्षद को चांटा भी जड़ दिया। यहां दिल्ली के तीनों एमसीडी का एक विशेष सत्र चल रहा था।
क्यों हुई मारपीट:
यहां ‘आप’ के निगम पार्षद राकेश कुमार एमएसडी के विशेष सत्र में ‘आप’ की टोपी पहनकर आये थे जिसके बाद कुछ लोगों ने उन्हें टोपी उतारने को कहा लेकिन इस बात पर मामला इतना बढ़ गया कि बीजेपी पार्षद नीरज गुप्ता ने राकेश कुमार को थप्पड़ मार दिया।
बीजेपी पार्षद ने कहा कि राकेश कुमार ने टोपी हटाने के लिए कहने पर अपशब्दों का प्रयोग किया तब ये घटना हुई।
इस घटना के बाद दिल्ली के मुख़्यमंत्री बहुत नाराज दिखे और उंन्होंने बीजेपी को गुंडों की पार्टी करार देते हुए कहा कि अगर नहीं सुधरे तो बीजेपी की ईंट से ईंट बजा दी जाएगी।
इस मामले पर आप नेता आशुतोष और अरविन्द केजरीवाल ने पुरे मामले को दलित उत्पीड़न से जोड़ते हुए कहा कि राकेश कुमार को दलित समझकर पीटा गया है और अगर बीजेपी नहीं सुधरी को सभी जाति वाले मिलकर बीजेपी की ईंट से ईंट बजा देंगे।
BJP had again shown its anti Dalit attitude by beating up AAP's Dalit councillor Rakesh Kumar in Ramlila ground.
— ashutosh (@ashutosh83B) June 9, 2016
[/nextpage]
[nextpage title=”आप पार्षद की पिटाई ” ]
https://www.youtube.com/watch?v=2bIw2IR3LHs
[/nextpage]